Advertisment

Bihar Politics: BJP सांसद सुशील मोदी का बड़ा दावा, JDU में विद्रोह की स्थिति

जेडीयू को लेकर BJP सांसद सुशील मोदी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि जेडीयू में विद्रोह की स्थिति बन रही है.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
sushil modi

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

जेडीयू को लेकर BJP सांसद सुशील मोदी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि जेडीयू में विद्रोह की स्थिति बन रही है. राहुल का नेतृत्व JDU नेताओं को स्वीकार नहीं है. सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में भी बगावत की स्थिति बन रही है. क्योंकि नीतीश कुमार ने पिछले 17 सालों में कभी भी विधायकों और सांसदों को मिलने का समय नहीं दिया. लोगों को साल भर इंतजार करना पड़ता था. अब वो प्रत्येक विधायक और सांसद को 30 मिनट दे रहे हैं. जब से नीतीश कुमार ने राहुल गांधी को अगली लड़ाई के लिए नेता स्वीकार कर लिया और तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी बना दिया तभी से जनता दल में विद्रोह की स्थिति है.

यह भी पढ़ें: Jharkhand News: 24 के 'चक्रव्यूह' पर आर-पार! 4 जुलाई को JMM केंद्रीय समिति की बैठक

आज भी पार्टी सांसदों से मुलाकात करेंगे सीएम नीतीश

आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार 1 अणे मार्ग पर सीएम आवास में आज भी पार्टी सांसदों से मुलाकात करेंगे और अगले 2 दिन तक JDU सांसदों से वन-टू-वन मुलाकात करेंगे. इससे पहले कल भी सीएम नीतीश कुमार ने सांसदों से मुलाकात की थी और सभी को लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का निर्देश दिया था. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने JDU सांसदों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार के योजना के बारे में जनता को बताएं. वहीं, सीएम नीतीश ने सांसदों से उनके क्षेत्र में हो रहे कार्यों की भी जानकारी ली. जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार ने सांसदों से मौजूदा राजनीतिक हालात पर फीडबैक लिया. आपको बता दें कि JDU के लोकसभा में 16 और राज्यसभा में कुल 5 सदस्य हैं.

2024 की तैयारी में जुटे सीएम नीतीश

  • लोकसभा चुनाव को लेकर एक्शन में सीएम नीतीश
  • पहले MLA और MLC, अब सांसदों के साथ बैठक
  • 3 दिन तक JDU सांसदों के साथ सीएम का मंथन
  • सभी के साथ वन-टू-वन मुलाकात कर रहे सीएम नीतीश
  • सीएम नीतीश कुमार ने JDU सांसदों को दिया निर्देश
  • लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी में जुटने का दिया निर्देश
  • 'अपने क्षेत्र में जनसंपर्क, संगठन की मजबूती के लिए करें काम'
  • 'सरकार के कार्यों और योजनाओं के बारे में जनता को बताएं'
  • मौजूदा राजनीतिक हालात पर सीएम ने लिया सांसदों से फीडबैक        
  • सीएम ने सांसदों के क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की ली जानकारी

HIGHLIGHTS

  • जेडीयू को लेकर सुशील मोदी का बड़ा दावा
  • जेडीयू में विद्रोह की स्थिति- सुशील मोदी
  • 'राहुल का नेतृत्व JDU नेताओं को स्वीकार नहीं'
  • 'JDU में तेजस्वी यादव को उत्तराधिकारी बनाना भी स्वीकार नहीं'

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bihar News BJP JDU MP Sushil Modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment