Advertisment

Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट में बड़ा फैसला, बढ़ाया गया महंगाई भत्ता

Bihar Cabinet Meeting: गुरुवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक में 38 एजेंडों पर मुहर लगी. नीतीश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
nitish kumar cabinet meeting

नीतीश कैबिनेट में बड़ा फैसला

Advertisment

Bihar Cabinet Meeting: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को कैबिनेट बैठक की गई. इस बैठक में कुल 38 एजेंडों पर मुहर लगाई गई. नीतीश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. साथ ही महंगाई भत्ते में तीन फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. 

नीतीश कैबिनेट में 38 एजेंडों पर लगी मुहर

पहले सरकारी कर्मचारियों को 50 फीसदी का महंगाई भत्ता दिया जाता था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 53 फीसदी कर दिया गया. साथ ही इस बैठक में पटना नगर निगम और स्थानीय नगर परिषद की शहरी व्यवस्था में कई पदों पर नियुक्ति भी निकाली गई है. यह फैसला सातवें वेतन आयोग के तहत लिया गया है.

यह भी पढ़ें- फर्जी वीजा फैक्ट्री का मास्टमाइंड गिरफ्तार, 100 करोड़ से ज्यादा की कर चुका है कमाई

महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी

बता दें कि इस बैठक में सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राजधानी पटना के शहरी क्षेत्र के अंतर्गत पटना के जिलाधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने को लेकर एक अलग टीम भी गठित की जा रही है. वहीं, नीतीश सरकार ने सोशल मीडिया की नियमावली को लेकर भी कई तरह की मंजूरी दी है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: नरेश मीणा गिरफ्तार, पूर्व CM अशोक गहलोत ने थप्पड़ कांड को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

पटना मेट्रो रेल परियोजना के काम में आएगी तेजी

वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि को घटाने का फैसला लिया गया है. इस कैबिनेट बैठक में पटना मेट्रो रेल परियोजना के काम में तेजी लाने को लेकर भी चर्चा की गई है. साथ ही इसके लिए 115 करोड़ 10 लाख रुपये की राशि को मंजूरी दी गई है.

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी

बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे लेकर अभी से नीतीश सरकार ने कमर कस ली है. एनडीए सरकार लगातार प्रदेश में जॉब वैकेंसी जारी कर रही है. बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दरभंगा जिले में पहुंचे, जहां उन्होंने दरभंगा एमस का शिलान्यास किया. यह प्रदेश का दूसरा एम्स है. इससे पहले राजधानी पटना में एम्स बना था. एनडीए ने पहले ही आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए नीतीश कुमार को अपना सीएम फेस घोषित कर चुकी है. वहीं, इंडिया एलायंस की तरफ से तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री चेहरा हो सकते हैं.

Bihar Politics Bihar News Nitish Kumar hindi news nitish cabinet dearness allowance increased
Advertisment
Advertisment
Advertisment