बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर लगातार विपक्ष सरकार को घेर रही है और कह रही है कि ये तानाशाह है जो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. वहीं, बीजेपी नेता विजय सिंह की हुई मौत को लेकर पार्टी ने जहां कल काला दिवस मनाया था और आज बीजेपी बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन करने जा रही है. दूसरी तरफ डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि उनकी मौत पुलिस की लाठीचार्ज से नहीं हुई है. बल्कि उनकी तबीयत बिगड़ने के कारण मौत हुई है. जिस पर बीजेपी विधायक हरी भूषण ठाकुर ने कहा कि डीएम क्या बोलेंगे डीएम तो सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं. उनको तो अपनी नौकरी बचानी है. विजय सिंह पर लाठीचार्ज हुआ था. उनको इंटरनल इंजरी थी और यही कारण है कि उनकी मौत हुई है. पोस्टमार्टम में भी यह साफ हो गया है.
डीएम ने क्या कहा
आपको बात दें कि बीजेपी के महामंत्री विजय सिंह की 13 जुलाई को मौत हो गई है. जिसको लेकर बीजेपी का कहना है कि पुलिस के द्वारा जो लाठीचार्ज किया गया. उसी में वो घायल हो गए थे. जिसके बाद पीएमसीएच में उन्हें भर्ती कराया गया. जहां उनकी मौत हो गई. वहीं, इस मामले को लेकर पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा ने साफ तौर पर कहा है कि जो विपक्ष के तरफ से कहा जा रहा है वो गलत बात है. ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. जिस वक्त डाकबंगला चौराहे पर लाठीचार्ज किया गया वो उस वक्त वहां थे ही नहीं. सीसीटीवी फुटेज भी निकलकर सामने आया है. जिसमें ये साफ दिख रहा है कि वो लाठीचार्ज की घटना के बाद छज्जूबाग की तरफ अपने के साथी के साथ जा रहे हैं. उनके शरीर पर भी किसी तरह के कोई भी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं. बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुरे मामले का खुलासा हो जाएगा.
HIGHLIGHTS
- आज बीजेपी बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन करेगी
- पुलिस की लाठीचार्ज से नहीं हुई मौत - डीएम
- डीएम तो सरकार के इशारे पर कर रहे हैं काम - हरी भूषण ठाकुर
Source : News State Bihar Jharkhand