Advertisment

बाइकर्स गैंग को लेकर पटना SSP का बड़ा खुलासा, राजनीतिक पार्टियां करती हैं इनका इस्तेमाल

अभी छपरा के मुबारकपुर में हुई हिंसा से बिहार में सियासी बवाल मचा है. इस बीच पटना में बाइकर्स गैंग को लेकर एसएसपी मानवजीत के खुलासे से सभी राजनीतिक पार्टियां कटघरे में आ गई हैं.

author-image
Jatin Madan
New Update
patna ssp

SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों का बड़ा खुलासा.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

अभी छपरा के मुबारकपुर में हुई हिंसा से बिहार में सियासी बवाल मचा है. इस बीच पटना में बाइकर्स गैंग को लेकर एसएसपी मानवजीत के खुलासे से सभी राजनीतिक पार्टियां कटघरे में आ गई हैं. हालांकि उन्होंने किसी पॉलिटिकल पार्टी का नाम नहीं लिया है. दरअसल एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि बाइकर्स गैंग को बिहार की पॉलिटिकल पार्टियां फंडिंग करती है. इन बाइकर्स गैंग को ये राजनीतिक पार्टियां भाड़े पर बुलाती हैं. धरना प्रदर्शन से लेकर जमीन विवाद तक अपना पक्ष मजबूत करने के लिए राजनीतिक दल इन बाइकर्स गैंग को बुलाते हैं. इसके लिए मोटी रकम अदा की जाती है. हालांकि एसएसपी ने किसी पार्टी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन कहा कि छोटी से लेकर बड़ी पार्टियां इन गैंग्स को शह देती हैं.

Advertisment

वहीं, अब इस मामले पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. पटना एसएसपी के बयान पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पटना एसएसपी को पुलिस की नौकरी छोड़ खेती बारी करनी चाहिए. पुलिस कप्तान के तौर पर नहीं सरकार के प्रवक्ता के तौर पर एसएसपी बोल रहे हैं. राजनीतिक दलों में युवा शिक्षा से आते हैं ना की किसी लालच में.

वहीं, इस मामले पर आरजेडी प्रवक्ता विजय प्रकाश ने बयान दिया कि पटना एसएसपी ने कोई भी गलत बयानबाजी नहीं की है. बाइकर्स गैंग में बिगड़े हुए युवा शामिल हैं. बाइकर्स गैंग पर एसएसपी के बयान पर आखिर बीजेपी को क्यों पीड़ा हो रही है. बीजेपी की पीड़ा उजागर करती है कि बाइकर्स गैंग को बीजेपी शह देती है.

वहीं, पटना एसएसपी के बयान का कांग्रेस ने समर्थन किया है. कांग्रेस प्रवक्ता कुंतल कृष्णन ने कहा कि बाइकर्स गैंग पर शिकंजा कसना पुलिस की अच्छी पहल है. कोई किसी भी दल से ताल्लुक रखे हुड़दंग करेगा तो कार्रवाई तय है. पटना एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों काफी सशक्त ऑफिसर हैं. पटना एसएसपी की कार्यशैली पर सवाल उठाना उचित नहीं है.

Advertisment

बाइकर्स गैंग पर SSP की बड़ी बातें

सभी पॉलिटिकल पार्टियों का मिलता है संरक्षण

रैली में दो सौ से 4 सौ रुपये देकर जुटाई जाती है भीड़

सभी बाइकर्स गैंग के बने हुए हैं व्हाट्सएप ग्रुप

व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए बुलाए जाते हैं बाइकर्स

प्रॉपर्टी विवाद में वर्चस्व के लिए भी इनका होता है इस्तेमाल

तिरंगा यात्रा के नाम पर हुल्लड़बाजी करती है बाइकर्स गैंग

स्कूल और कॉलेज के लड़कों को किया जाता है टारगेट

बाइकर्स गैंग के करीब 60 लोगों की लिस्ट तैयार

दानापुर में किंग्स ऑफ कालिया नाम के एक ग्रुप का खुलासा

नगर निकाय चुनाव से पहले भी 4 बाइकर्स गैंग को पकड़ा गया

तीन चार साल पहले नहीं हुआ करता था बाइकर्स गैंग

यह भी पढ़ें : उत्पाद विभाग की टीम पर किया गया पथराव, चार जवान हुए घायल

Advertisment

HIGHLIGHTS

  • पटना में बाइकर्स गैंग को लेकर SSP का बड़ा खुलासा
  • SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों का बड़ा खुलासा
  • बाइकर्स गैंग के पीछे राजनीतिक दलों का हाथ- SSP
  • बाइकर्स गैंग को राजनीतिक दलों से फंडिंग- SSP
  • सभी पार्टियों से बाइकर्स गैंग को मिलती है शह- SSP

Source : News State Bihar Jharkhand

Patna News Patna SSP patna police Bikers Gang Bihar News
Advertisment
Advertisment