सीतामढ़ी और शिवहर के कई इलाकों में ईसाई मिशनरियों के द्वारा पिछड़े समाजों के अशिक्षित लोगों को बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन का काम जोर शोर से कराया जा रहा है. सीतामढ़ी जिला नेपाल सीमा पर बसा है. आज भी यहां अशिक्षा और बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है. इसी का फायदा उठाकर हिंदू धर्म के लोगों को ईसाई धर्म में बदलने की कोशिश की जा रही है. लोगों का आरोप है कि ईसाई मिशनरियों कई टीमें इसी को लेकर काम कर रही हैं.
खबर मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने किया हंगामा
सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज प्रखंड के डुमरी में एक बड़ी जमात को इकठ्ठा करके उन्हें ईसाई धर्म अपनाने को लेकर उनको बहलाया फुसलाया जा रहा था, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या में ईसाई लिट्रेचर और किताबों को बरामद किया.
बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने का लगाया आरोप
सीतामढ़ी के रीगा, मेजरगंज, रुन्नीसैदपुर बथनाहा, परिहार और शिवहर के पुरनहिया में धर्म परिवर्तन का काम जोर शोर से हो रहा है. बताया जा रहा है कि सबसे पहले इस धर्म परिवर्तन को लेकर उन इलाकों को चिन्हित किया जा रहा है, जहां अशिक्षा और बेरोजगारी ज्यादा है. इतना ही नहीं उन लोगों के बहलाने फुसलाने के लिए अंध विश्वास का भी सहारा लिया जाता है. पैसे के प्रलोभन तक दिए जाते हैं. घर में जरूरत की सामग्री तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. जिन लोगों ने धर्म परिवर्तन कर लिया है वैसे लोग कैमरे के समाने इस बात को मानने से साफ इंकार कर रहे हैं. हालांकि कई लोगों ने धर्म परिवर्तन की बात को स्वीकार करते हुए अपनी गलती को भी माना है.
रिपोर्ट : आनंद बिहारी सिंह
HIGHLIGHTS
- डुमरी में सैकड़ों लोगों का किया जा रहा था धर्मपरिवर्तन
- खबर मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने किया हंगामा
- बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने का लगाया आरोप
- स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस
Source : News State Bihar Jharkhand