गोपालगंज जिले के पुलिस आजकल मवेशी तस्करों के खिलाफ विशेष धरपकड़ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाने के पुलिस ने थाना क्षेत्र के एनएच 27 जलालपुर चेकपोस्ट से 3 कंटेनर ट्रक से 59 मवेशियों के साथ 8 मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है. प्रशिक्षु डीएसपी कुचायकोट थानाध्यक्ष साक्षी राय ने बताया कि गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात के आदेश के आलोक में कुचायकोट थाने के पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के एनएच 27 जलालपुर चेक पोस्ट से 3 कंटेनर से 59 मवेशियों के साथ 8 मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. यह सभी मवेशी तस्कर अंतर राज्य मवेशी तस्कर है और यह उत्तर प्रदेश से मवेशियों को लेकर आसाम और बंगाल के लिए जा रहे थे. कुचायकोट थाने की पुलिस को धर दबोचा.
मवेशी तस्करों की गिरफ्तारी मामले में गोपालगंज सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि कुचायकोट थाने की पुलिस के द्वारा अभी 2 दिन पूर्व हुई 3 पिकअप और एक कंटेनर ट्रक से 45 पशु के साथ 6 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया था और आज कुचायकोट पुलिस के द्वारा ही 3 कंटेनर से 59 मवेशियों के साथ 8 तस्कर को गिरफ्तार किया गया है इन सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है.
कोर्ट में तस्करों को पेश किया गया
पुलिस द्वारा गिरफ्त में आए मवेशी तस्करों को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से कोर्ट के आदेश पर सभी मवेशी तस्करों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मामले की जानकारी गोपालगंज जिले की पुलिस द्वारा ट्वीट कर भी दी गई.
रिपोर्टर: शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव
HIGHLIGHTS
- गोपालगंज पुलिस को बड़ी सफलता
- 8 पशु तस्करों को किया गिरफ्तार
- 59 मवेशी भी किए गए बरामद
- मवेशियों को लेकर असम, पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे तस्कर
- कुचायकोट थाने की पुलिस को मिली सफलता
Source : Sanjeev Sinha