बिहार में मंगलवार को आंधी-बारिश के दौरान ठनका गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में कोसी और पूर्वी बिहार के कई जिलों के लोग भी शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार आकाशीय बिजली गिरने से आठ अन्य लोग झुलस भी गए हैं. सहरसा और मधेपुरा के दो-दो जबकि भागलपुर, जमुई, मुंगेर और बांका के एक व्यक्ति की जान चली गई. उधर, बेगूसराय जिले में भी वज्रपात से मां-बेटी समेत सात लोगों की मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें- विकास दुबे को बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडे ने दिया चैलेंज कही ये बड़ी बात
मुख्यमंत्री ने जताया दुख
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को वज्रपात से सात लोगों की हुई मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं.
वज्रपात से बेगूसराय में तीन तथा भागलपुर, मुंगेर, कैमूर और जमुई में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.
Source : News Nation Bureau