Advertisment

बिहार: क्वरंटाइन सेंटर से भागे 5 मजदूर, शहर में मची खलबली, कारण बताओ नोटिस जारी

यहां का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तेज आंधी बारिश में कई मज़दूर यहां से भागते दिखे.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार के कटिहार जिला के क्वरंटाइन सेंटर (quarantine centre) से श्रमिकों के भागने के बाद शहर में खलबली मच गई है. कटिहार के ऋषि भवन में रविवार से ही प्रवासी मजदूरों को क्वरंटाइन कर रखा गया था. यहां का एक वीडियो (Video Viral) सामने आया है, जिसमें तेज आंधी बारिश में कई मज़दूर यहां से भागते दिखे. आनन-फानन में खबर मिलते ही जिला पदधिकारी समेत प्रशासनिक महकमा के साथ क्वरंटाइन सेंटर पहुंचकर मौके वारदात का जायजा लिया. जिसके बाद क्वरंटाइन सेंटर में तैनात पुलिसकर्मी और मजिस्ट्रेट पर कार्रवाई करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें- प्रयागराज में एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव, क्षेत्र में मचा हड़कंप

फरार श्रमिकों पर होगी सख्त कार्रवाई

कटिहार के एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि जब तेज बारिश शुरू हुई, तब उसका फायदा उठा मज़दूर भाग निकले. यहां 47 लोग रखे गए थे, जिसमें से मालदा के 5 लोगों के भगाने की आधिकारिक पुष्टी हुई है. फिलहाल इनकी खोजबीन जारी है. वहीं इस मामले में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि ताला तोड़ सुरक्षाकर्मियों को धक्का देकर श्रमिक भाग गए. असम और पश्चिम बंगाल से आए 20  प्रवासी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्हें पकड़ कर वापस सेंटर लाया जाएगा और महामारी एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- मामूली विवाद में किसान की हत्या, 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

श्रमिकों को घर में ना घुसने ना दें

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूर के घरवालों से यह अपील की है कि जो लोग भी 21 दिनों का क्वरंटाइन अवधि पूरा किए बगैर घर जाए, उन्हें घर में नहीं घुसने दें. क्योंकि यह प्रवासी मजदूर बगैर स्वस्थ हुए अगर घर पहुंचते हैं, तो यह समाज के लिए बहुत बड़ा खतरा है. वहीं मुजफ्फरपुर में एक गांव की पंचायत के द्वारा डायन होने का आरोप लगाकर एक ही परिवार की तीन महिलाओं का बाल काट मैला खिलाने के मामले में डीजीपी ने कहा है कि कानून अपना काम कर रही है और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

Bihar corona Katihar Quarantine Center
Advertisment
Advertisment
Advertisment