बिहार में छठे चरण का मतदान चल रहा है, जिसमें 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. छठे चरण में महाराजगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वाल्मीकिनगर, गोपालगंज, वैशाली, सीवान संसदीय सीटों के लिए वोटिंग जारी है. वहीं, सातवें चरण में प्रदेश के 8 सीटों पर मतदान होना है. जिसमें पटना साहिब, काराकाट, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, जहानाबाद और नालंदा शामिल है. इन सीटों के जरिए कई दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर लगी हुई है. इनमें रविशंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव और उपेंद्र कुशवाहा शामिल हैं. इनके अलावा आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी मीसा भारती का भी नाम चर्चा है. मंगलवार को नामांकन की समय सीमा समाप्त हो चुकी है.
पाटलिपुत्र सीट से एनडीए प्रत्याशी रामकृपाल यादव Vs मीसा भारती
पाटलिपुत्र सीट से एनडीए प्रत्याशी रामकृपाल यादव का मुकाबला आरजेडी कैंडिडेट मीसा भारती से है. मीसा भारती और रामकृपाल यादव तीसरी बार इस सीट से चुनावी मैदान में हैं. मीसा भारती दो बार यहां से चुनाव हार चुकी है तो वहीं रामकृपाल यादव पिछले दो बार से पाटलिपुत्र सीट से लोकसभा चुनाव जीतते आ रहे हैं.
पटना साहिब से एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद Vs कांग्रेस उम्मीदवार अंशुल अविजित
पटना साहिब से एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के खिलाफ चुनावी मैदान में कांग्रेस उम्मीदवार अंशुल अविजित हैं. अंशुल मीरा कुमार के बेटे हैं.
काराकाट सीट से त्रिकोणीय मुकाबला
काराकाट सीट से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा, भाकपा माले के राजाराम सिंह कुशवाहा और भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.
सासाराम से बीजेपी के शिवेश राम Vs कांग्रेस के मनोज कुमार
सासाराम सीट से बीजेपी के शिवेश राम का मुकाबला कांग्रेस के मनोज कुमार से है.
बक्सर से बीजेपी मिथिलेश तिवारी Vs आरजेडी के सुधाकर सिंह
बक्सर से बीजेपी ने इस बार नए चेदरे को मौका दिया है. अश्विनी चौबे की जगह बीजेपी ने मिथिलेश तिवारी को बक्सर से टिकट दिया है. उनका मुकाबला आरजेडी के सुधाकर सिंह से है.
जहानाबाद में जेडीयू के कौशलेंद्र कुमार Vs सीपीआई माले के उम्मीदवार संदीप सौरभ
जहानाबाद में जेडीयू के कौशलेंद्र कुमार का मुकाबला सीपीआई माले के उम्मीदवार संदीप सौरभ से है.
आरा से बीजेपी के आरके सिंह Vs भाकपा माले सुदामा प्रसाद
आरा से केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार आरके सिंह तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं. वहीं, उनके खिलाफ इस सीट से भाकपा माले के कैंडिडेट राजू यादव हैं.
HIGHLIGHTS
- सातवें चरण में 8 सीटों पर मतदान
- इन दिग्गज नेताओं के बीच मुकाबला
- जानिए राजनीतिक समीकरण
Source : News State Bihar Jharkhand