नीतीश मंत्रिमंडल में इस्तीफे का दौर जारी है, कानून मंत्री के बाद अब कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने भी मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना त्यागपत्र डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को सौंपा है. इसकी जानकारी राष्ट्रीय जनता दल के बिहार अध्यक्ष और सुधाकर के पिता जगदानंद सिंह ने दी है. सुधाकर सिंह के इस्तीफे पर जगदानंद सिंह ने बोला कि बिहार में हर किसी को किसानों और उनके साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ खड़े होने की जरूरत है. वहीं मंडी कानून के खिलाफ कृषि मंत्री ने इस्तीफा दिया है. बता दें कि कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने हाल ही में चर्चा में आए थे, जब उन्होंने अपने ही विभाग में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया और यह बयान दे डाला कि उनके विभाग के सभी अधिकारी चोर हैं. इस विभाग के प्रमुख होने के नाते वह चोरों के मुखिया हैं. इसके साथ ही कृषि मंत्री ने कहा था कि हमारे ऊपर भी और कई सरदार मौजूद हैं.
कौन हैं सुधाकर सिंह?
आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष के बेटे हैं सुधाकर सिंह
रामगढ़ से RJD के विधायक हैं सुधाकर सिंह
2020 में रामगढ़ सीट से चुनाव लड़ कर जीते
राजपूत कोटे से मंत्री बनाए गए सुधाकर सिंह
2010 में सुधाकर सिंह बीजेपी की सीट से भी लड़ चुके हैं चुनाव
राजनीति में आने से पहले खेती करते थे सुधाकर सिंह
Source : News Nation Bureau