बिहार के मुजफ्फरपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां असामाजिक तत्वों ने हनुमान जी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया है, जिसके बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है. बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सकरा बाजिद पंचायत का है, जहां बुधवार की देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने एक मंदिर में बनी हनुमान जी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं गुरुवार की अहले सुबह जब लोगों ने हनुमान जी की क्षतिग्रस्त मूर्ति देखी तो लोगों में भारी आक्रोश फैलने लगा, जिसके बाद पूरे मामले की जानकारी सकरा थाने की पुलिस को दी गयी.
आपको बता दें कि मामले की जानकारी मिलते ही सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की और कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हनुमान जी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं इसको लेकर स्थानीय प्रतिनिधियों का कहना है कि, बुधवार की देर रात कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा द्वेष की भावना से मंदिर में बनी हनुमान जी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है, जिसके बाद स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है.
इसके साथ ही आपको बता दें कि इसे लेकर उन्होंने कहा कि यह आस्था के साथ खिलवाड़ है जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि पूरे मामले की जानकारी मिलने पर सकरा थाना अध्यक्ष अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. सकरा थाना अध्यक्ष द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है. वहीं देखा जाएं तो इस घटना के बाद लोगों में काफी ज्यादा आक्रोश देखने को मिल रहा है. साथ ही लोगों का यह भी कहना है कि जिसने भी यह कृत्य किया है और लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है उसे जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए.
HIGHLIGHTS
- मुजफ्फरपुर में असामाजिक तत्वों ने हनुमान जी का किया अपमान
- हनुमान जी की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त
- घटना के बाद लोगों ने जताया विरोध
Source : News State Bihar Jharkhand