Bihar Araria Bridge Collapse: अररिया में धड़ाम से गिरा पुल, 6 करोड़ की लागत से हो रहा था निर्माण

Bihar Araria Bridge Collapse: बिहार के अररिया में धड़ाम से पुल गिरने का मामला सामने आया है. प्रदेश में यह पहली बार नहीं है जब पुल देखते ही देखते पुल नदी में समा गया हो.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
araria pool

अररिया में धड़ाम से गिरा पुल( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Bihar Araria Bridge Collapse: बिहार में पुलों का भरभराकर गिरने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. एक बार फिर से मंगलवार को प्रदेश के अररिया जिले में बकरा नदी पर बना पुल देखते ही देखते धड़ाम से गिर गया. इस पुल का निर्माण करोड़ों रुपये की लागत से किया गया था और पुल के गिरते ही करोड़ों रुपये भी पानी में बह गया. बता दें कि इस पुल का निर्माण सिकटी और कुर्साकांटा प्रखंड को आपस में जोड़ने के लिए किया गया था. 12 करोड़ की लागत से 100 मीटर लंबा पुल बनाया गया था. पुल के गिरते ही घटनास्थल पर स्थानीय विधायक विजय कुमार मंडल पहुंचे और उन्होंने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. मौके पर पुल का निर्माण करने वाली कंपनी के लोग भी पहुंचे. स्थानीय विधायक का कहना है कि इस पुल का निर्माण बहुत प्रयास करने के बाद किया जा रहा था, लेकिन यह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा इस पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा था. वहीं, उद्घाटन से पहले ही पुल का तीन पिलर नदी में धंस गया और पुल एक झटके में गिर गया.  

यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार के बेटे निशांत की राजनीति में एंट्री! JDU के राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में हो सकता है फैसला

फिर उद्घाटन से पहले बिहार में गिरा पुल

यह पहली बार नहीं है जब बिहार में पुल उद्घाटन से पहले ही गिर गया हो. इससे पहले जून, 2023 में भागलपुर में एक पुल गिर गया था. यह पुल 2023 से पहले 2022 में भी एक बार गिर चुका था. भागलपुर के सुल्तानगंज में गंगा नदी पर बना पुल का पिलर अचानक से भरभराकर गिर पड़ा और पुल पानी में समा गया. इस पुल को करीब 600 करोड़ की मोटी लागत से बनाया जा रहा था. वहीं, निर्माणकार्य को देखते हुए पुल की लागत 600 करोड़ से 1700 करोड़ कर दी गई थी. 

पहले भी कई बार गिर चुका है पुल

बिहार के सुपौल जिले में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत कोसी नदी पर एक पुल का निर्माणकार्य चल रहा था और इसी बीच पुल का एक बड़ा स्लैब अचानक से गिर गया. इस घटना में एक मजदूर की दबने से मौत भी हो गई थी. वहीं, काम कर रहे कई मजदूर घायल भी हो गए थे.

HIGHLIGHTS

  • बिहार में फिर से गिरा पुल
  • अररिया में निर्माणाधीन पुल गिरा
  • 6 करोड़ की लागत से बना रहा था पुल

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Breaking news Araria News bridge collapsed Bihar Bridge collapsed Bihar Araria Bridge Collapse Bakra river
Advertisment
Advertisment
Advertisment