Advertisment

Bihar Assembly Election 2020: भाकपा माले ने 19 उम्मीदवारों की जारी की लिस्ट

बिहार विधानसभा का बिगुल बज चुका है. तीन चरणों में चुनाव कराए जाएंगे और 10 नवंबर को इसका परिणाम आने वाला है. इस बीच भाकपा माले ने 19 उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट जारी की है.

author-image
Sushil Kumar
New Update
cpim

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार विधानसभा का बिगुल बज चुका है. तीन चरणों में चुनाव कराए जाएंगे और 10 नवंबर को इसका परिणाम आने वाला है. इस बीच भाकपा माले ने 19 उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट जारी की है. सीट बंटवारे को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और महागठबंधन के घटक दलों के बीच उठापटक जारी है. घटक दल कभी इस पाले से कभी उस पाले में जा रहे हैं. महगठबंधन से कई दल अलग हो गए. वहीं NDA से लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) भी अलग हो गई है. वहीं लंबे इंतजार के बाद आखिरकार महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो गया. आरजेडी और कांग्रेस में सीटों को लेकर सहमति बन गई. आरजेडी बिहार चुनाव 144 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. वहां कांग्रेस 70 सीट पर मान गई है. जबकि लेफ्ट 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

1. तरारी - सुदामा प्रसाद

2. अगिआंव (सु.) - मनोज मंजिल

3. आरा - कमरुद्दीन अंसारी

4. डुमरांव - अजित कुमार सिंह

5. दरौली - सत्यदेव राम

6. जिरादेई - अमरजीत कुशवाहा

7. दरौंदा - अमरनाथ यादव

8. बलरामपुर - महबूब आलम

9. पालीगंज - संदीप सौरभ

10. फुलवारीशरीफ (सु.) - गोपाल रविदास

11. काराकाट - अरुण सिंह

12. अरवल - महानंद प्रसाद

13. घोषी - रामबलि सिंह यादव

14. सिकटा - वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता

15. भोरे (सु.) - जितेंद्र पासवान

16. वारिसनगर - फूलबाबू सिंह

17. कल्याणपुर (सु.) - रणजीत राम

18. औराई - आफताब आलम

19. दीघा - शशि यादव

Source : News Nation Bureau

Bihar NDA CPI ML Bihar Elections 2020 Bihar Assembly Elections 2020
Advertisment
Advertisment
Advertisment