Bihar Election : सुरक्षा के लिहाज से पलामू सीमा सील

पलामू के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार के निर्देश पर हरिहरगंज, नौडीहा बाजार, हुसैनाबाद, पिपरा और अन्य क्षेत्रों में लगातार 24 घंटे अभियान चलाया जा रहा है. पूरे जिले में सभी शराब की दुकानों को बुधवार की शाम चार बजे तक बंद करा दिया गया है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Bihar assembly election

बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण( Photo Credit : IANS)

Advertisment

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार से बिहार से सटे झारखंड के सीमावर्ती जिलों की नाकाबंदी कर दी गई है. पलामू के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने बिहार के सीमावर्ती पलामू में झारखंड की सीमा को सील किए जाने की सूचना दी. उन्होंने बताया कि बिहार आने-जाने वाले मार्गों पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला सशस्त्र बल संयुक्त रूप से गश्त कर रहे हैं जिससे अवांछित तत्व चुनाव में कोई गड़बड़ी पैदा न कर सकें. कुमार ने बताया कि पलामू जिले से बिहार के औरंगाबाद, गया और रोहतास जिले सटे हुए हैं जिसके चलते इन जिलों में झारखंड से शराब की आवाजाही पर विशेष नजर रखी जा रही है.

यह भी पढ़ें : पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर वोटिंग जारी, मोदी-राहुल की भी रैलियां

पलामू के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार के निर्देश पर हरिहरगंज, नौडीहा बाजार, हुसैनाबाद, पिपरा और अन्य क्षेत्रों में लगातार 24 घंटे अभियान चलाया जा रहा है. पूरे जिले में सभी शराब की दुकानों को बुधवार की शाम चार बजे तक बंद करा दिया गया है. सुरक्षाबलों द्वारा हर आने जाने वाले वाहनों के कागजातों की जांच व डिक्की की तलाशी ली गई.

यह भी पढ़ें : Bihar Election 2020: जानें इस्लामपुर विधानसभा सीट के बारे में

बता दें कि मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 28 अक्टूबर को 71 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. इनमें पलामू जिले की सीमा से सटे बिहार के औरंगाबाद और गया जिले के विधानसभा क्षेत्र भी शामिल है. वहीं दूसरी ओर नौडीहा बाजार से लगे गया जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है.

Source : Bhasha

एमपी-उपचुनाव-2020 bihar-assembly-election bihar-election Bihar Assembly Elections 2020 बिहार विधानसभा चुनाव पहले चरण का मतदान Bihar Election 2020 Palamu border seal for security पलामू सीमा सील
Advertisment
Advertisment
Advertisment