बिहार चुनाव 2020: पोस्टर के जरिए लालू परिवार पर निशाना, बताया गया 'बिहार पर भार'

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के लिए अब तक तारीखों की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप की बयानबाजी के बीच 'पोस्टर वार' (Poster war) भी शुरू हो गया.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
bihar election poster war

Bihar assembly Election 2020 ( Photo Credit : (फोटो-Ians))

Advertisment

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020)  के लिए अब तक तारीखों की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप की बयानबाजी के बीच 'पोस्टर वार' (Poster war) भी शुरू हो गया. पटना की सड़कों के किनारे शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के परिवार पर तीखा राजनीतिक प्रहार करते हुए एक पोस्टर लगाया गया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

और पढ़ें: बिहार के विश्व प्रसिद्ध राजगीर के मलमास मेले पर कोरोना का साया

पटना की सड़कों के किनारे लगे 'एक ऐसा परिवार, जो बिहार पर भार' शीर्षक से लगे इन पोस्टरों के सबसे ऊपर राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद को बतौर कैदी दिखाया गया है.

पोस्टर के निचले हिस्से में तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव की तस्वीर है, जिसे विधायक बताया गया है. निचले हिस्से में ही पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की तस्वीर है जिन्हें विधानपार्षद और मीसा भारती की तस्वीर पर राज्यसभा सांसद लिखा गया है.

पोस्टर किसने जारी किया है, इसका कोई उल्लेख पोस्टर में नहीं किया गया है. हालांकि माना जा रहा है कि यह पोस्टर जनता दल (यूनाइटेड) के नेताओं द्वारा लगाया गया है.

उल्लेखनीय है कि इस साल के प्रारंभ में भी राजद और जदयू के बीच 'पोस्टर वार' देखा गया था. इस मामले को लेकर राजद नेताओं ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन यह तय माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के पहले पोस्टर वार भी तेज होगा.

Source : IANS

RJD JDU एमपी-उपचुनाव-2020 Tejaswi Yadav lalu prasad yadav तेजस्वी यादव लालू प्रसाद यादव बिहार जेडीयू आरजेडी poster war Bihar Elections 2020 Bihar Assembly Elections 2020 बिहार विधानसभा चुनाव पोस्टर वॉर
Advertisment
Advertisment
Advertisment