Advertisment

Bihar Election : बिहारी बहुत बुद्धिमान होते हैं : राहुल गांधी

सासाराम में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कनेक्टिविटी, NDA की डबल इंजन की सरकार की प्राथमिकता रही है. आज बिहार के करीब-करीब हर गांव तक सड़क पहुंच रही है. नेशनल हाईवे चौड़े हो रहे हैं. बिहार की नदियों पर आज एक के बाद एक नए और आधुनिक पुल बन रहे हैं.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Rahul Gandhi

बिहार विधानसभा चुनाव ( Photo Credit : न्यूज नेशन )

Advertisment

बिहार के चुनावी समर में आज पीएम नरेंद्र मोदी ने सासाराम से चुनावी शंखनाद किया. पीएम मोदी ने सासाराम में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि बिहार में विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है. वहीं, अब पीएम मोदी सासाराम की रैली के बाद  गया, और भागलपुर में रैलियां करेंगे. इन चुनावी रैलियों में उनके साथ सीएम नीतीश कुमार भी होंगे. पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी दो रैलियां करने जा रहे हैं. राहुल गांधी के साथ महागठबंधन मुखर नेता तेजस्वी यादव भी एक रैली में रहेंगे. इस लिहाज से देखें तो शुक्रवार की हाई प्रोफाइल रैलियों के साथ ही बिहार का सियासी तापमान तेजी से ऊपर चढ़ेगा.

गौरतलब है कि बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में होने वाले चुनाव के लिए मतदान 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 10 नवंबर को होगी. पहले चरण में 28 नवंबर को 71 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में तीन नवंबर को 94 सीटों के लिए और आखिरी चरण में सात नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान होगा. इस चुनाव में राजद जहां कांग्रेस और वामपंथी दलों के साथ चुनावी मैदान में है, वहीं भाजपा और जदयू सहित चार दल मिलकर चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं.

  • Oct 23, 2020 15:24 IST

    नरेंद्र मोदी ने देश से झूठ बोलते हैं. चीन ने हमारे देश की जमीन पर कब्जा किया है, लेकिन पीएम कहते हैं कोई नहीं घुसा. आज देश कमजोर हुआ है : राहुल गांधी



  • Oct 23, 2020 15:14 IST

    हमने मजूदरों को पैसा दिया, किसानों की आमदनी बढ़ाई. नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने इसे खत्म कर दिया है : राहुल गांधी



  • Oct 23, 2020 15:12 IST

    अब बिहार के गांवों में, छोटे शहरों में कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था का और विस्तार होगा. जो नए कानून बने हैं उससे यहां के आम, मक्का, लीची, केले की पैदावार करने वाले किसानों को बहुत मदद मिलने वाली है. नए प्रावधानों से खेत के पास ही स्टोरेज की सुविधाएं तैयार होंगी : पीएम



  • Oct 23, 2020 15:11 IST

    देश को रोजगार किसान देता है, छोटा दुकानदार देता है. इनकी हालत नरेंद्र मोदी ने खराब कर दी है : पीएम



  • Oct 23, 2020 15:10 IST

    हाल ही में देश की कृषि को आधुनिक बनाने के लिए बड़े सुधार किए गए हैं, उनका भी लाभ बिहार के किसानों को होगा. मंडियों से जुड़ा कानून तो यहां पहले ही खत्म कर दिया गया था अब बिहार में कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर पर और तेजी से काम होने की संभावना बनी है : पीएम



  • Oct 23, 2020 15:09 IST

    बिहारियों से ज्यादा बुद्धिमान कोई नहीं होता. बिहारी की जेब कोई काट तो उसे नहीं भूलता : राहुल गांधी



  • Oct 23, 2020 15:08 IST

    बिहार में पहले जो सरकारें रही उन्होंने आदिवासियों के कल्याण के लिए उन्हें शोषण से मुक्ति दिलाने के लिए सिर्फ और सिर्फ झूठे वादे किए. अब NDA सरकार आदिवासी बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ, उनके लिए घर, उनके लिए रोजगार पर पूरा ध्यान दे रही है : पीएम 



  • Oct 23, 2020 15:06 IST

    बिहार अच्छी शिक्षा के अवसरों का भी हकदार है. क्या ये उन लोगों द्वारा सुनिश्चित किया जा सकता जिन्हें शिक्षा का महत्व ही नहीं पता या वो लोग जो IIT, IIM और AIIMS को राज्य में लाने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं: पीएम 



  • Oct 23, 2020 15:05 IST

    बिहार बेहतर कानून व्यवस्था का हकदार है. ये कौन सुनिश्चित करेगा? वो जिन्होंने गुंडों को खिलाया-पिलाया पाला या वो जिन्होंने गुंडों पर डंडा चलाया : पीएम 



  • Oct 23, 2020 15:05 IST

    आज जैसे हमारी सेना लद्दाख में फंसी है. वैसे बिहार के लोग मुंबई, दिल्ली के साथ देश के कई हिस्सों में फंसे थे, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने एक दिन की भी वक्त नहीं दिया : राहुल गांधी 



  • Oct 23, 2020 15:03 IST

    हमारे पीएम कहते हैं कोरोना को हम 22 दिन में खत्म कर देंगे. कैसे थाली बजाकर, लाइट जलाकर. आपसी सही हो भैया आपने बजा दिया, लेकिन 5 से 6 महीने बीत गए हालात ठीक होने के बजाय खराब हो गए है : राहुल गांधी



  • Oct 23, 2020 15:01 IST

    बिहार निवेश का हकदार है. ये कौन सुनिश्चित कर सकता है?. जिन्होंने बिहार को जंगल-राज बना दिया या जो लोग बिहार को सुशासन दे रहे हैं, बिहार के विकास में जी जान से जुटे हैं : पीएम



  • Oct 23, 2020 15:00 IST

    बिहार वो स्थान है जहां लोकतंत्र के बीज बोए गए थे. क्या जंगलराज में कभी भी विकास और लोकतांत्रिक मूल्य फल-फूल सकते हैं? बिहार भ्रष्टाचार मुक्त शासन का हकदार है. इसे कौन सुनिश्चित करेगा? खुद भ्रष्टाचार में लिप्त लोग या भ्रष्टाचारियों से लड़ने वाले लोग? : पीएम 



  • Oct 23, 2020 14:58 IST

    जब-जब बिहार ने इन लोगों पर विश्वास किया है, इन लोगों ने बिहार के साथ, बिहार के गौरव के साथ विश्वासघात किया गया है. बिहार को लूटकर इन लोगों ने अपने परिवार की तिजोरियां भरी हैं, रिश्तेदारों को अमीर बनाया है : पीएम



  • Oct 23, 2020 14:57 IST

    भारत की जांबाज सेना आतंकियों पर कोई कार्रवाई करे, सदहद पर तिरंगे की शान बढ़ाए, ये लोग विरोध में हैं. सुप्रीम कोर्ट अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने को कहे, ये लोग विरोध में हैं. राष्ट्रहित में कोई भी, कुछ भी फैसला ले, ये लोग विरोध में हैं : पीएम



  • Oct 23, 2020 14:56 IST

    NDA के विरोध में आज जो लोग खड़े हैं, वो देशहित के हर फैसले का विरोध कर रहे हैं. जम्मू कश्मीर से धारा-370 हटाने का फैसला हो, ये लोग विरोध में हैं. तीन तलाक के विरुद्ध कानून बनाकर मुस्लिम महिलाओं को नए अधिकार देना हो, ये लोग विरोध में हैं : पीएम



  • Oct 23, 2020 14:53 IST

    बिहार के लोग ये ठान चुके हैं कि एनडीए को फिर जिताना जरूरी है. ज़रूरी इसलिए ताकि बिहार प्रगति के जिस पथ पर चल रहा है, उसकी गति और तेज़ हो. ज़रूरी इसलिए है, ताकि देश को सशक्त करने के लिए जो फैसले लिए गए हैं, वो बिहार में भी तेजी से लागू हों : पीएम 



  • Oct 23, 2020 14:53 IST

    नीतीश जी की अगुवाई में भाजपा, जेडीयू, हम पार्टी और वीआईपी पार्टी के गठबंधन के पक्ष में बिहार का मत स्पष्ट है. मैं जहां गया जो मिजाज देख रहा हूं, बिहार की जनता नीतीश जी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प ले चुकी है : पीएम



  • Oct 23, 2020 14:50 IST

    वो लोग जो नक्सलियों और हिंसक गतिविधियों को खुली छूट देते रहे, आज वो NDA के विरोध में खड़े हैं. इन लोगों का मॉडल रहा है बिहार को बीमार और लाचार बनाना. NDA का संकल्प है- बिहार को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना : पीएम



  • Oct 23, 2020 13:35 IST

    पुष्पम प्रिया चौधरी ने चैनपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पार्टी के विजन के बारे में लोगों को बताया.



  • Oct 23, 2020 13:08 IST

    बिहार की जनता इस बार महागठबंधन की सरकार बनाने जा रही है : राहुल गांधी



  • Oct 23, 2020 13:07 IST

    लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार की बहनों से मैंने कहा था कि आपको पीने के पानी की समस्या का समाधान देकर रहेंगे. इस दिशा में जल जीवन मिशन के तहत तेजी से काम चल रहा है: पीएम



  • Oct 23, 2020 13:06 IST

    बिहार के मजदूरों के सामने सब सिर झुकाते है. जब समय आता है. मोदी ने आपको ट्रेन नहीं दी. बस नहीं दी. आपकी मदद नहीं की : राहुल गांधी



  • Oct 23, 2020 13:02 IST

    आज बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, IIT, IIM जैसे संस्थान खोले जा रहे हैं. यहां बोधगया में भी तो IIM खुला है जिस पर सैकड़ों करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. वरना बिहार ने वो समय भी देखा है, जब यहां के बच्चे छोटे-छोटे स्कूलों के लिए तरस जाते थे : पीएम



  • Oct 23, 2020 13:01 IST

    वोट लेने के लिए पीएम मोदी सिर झुकाते है, लेकिन जब काम करने की बारी आती है. अमीर लोगों का काम करते हैं : राहुल गांधी



  • Oct 23, 2020 13:00 IST

    ये वो दौर था जब बिजली संपन्न परिवारों के घर में होती थी, गरीब का घर दीए और ढिबरी के भरोसे रहता था. आज के बिहार में लालटेन की जरूरत खत्म हो गई है. आज बिहार के हर गरीब के घर में बिजली का कनेक्शन है, उजाला है: पीएम मोदी



  • Oct 23, 2020 12:59 IST

    मोदी आप ये बताइए हमारे देश से चीनी सेना को कब बाह निकालेंगे. आप बिहारियों से झूठ मत बोलियों : राहुल गांधी



  • Oct 23, 2020 12:58 IST

    सियाचिन में हमारे युवा ठंड से मरते है, लेकिन वापस नहीं आते. सवाल ये है कि चाइना की सेना भारत के अंदर है. हमारे प्रधानमंत्री ने झूठ बोला की चीन की सेना भारत के अंदर नहीं है : राहुल गांधी



  • Oct 23, 2020 12:56 IST

    बिहार के शहीदों के सामने पूरा देश सिर झुकाता है, सवाल ये नहीं है. सवाल ये है कि जिस दिन बिहार के जवान शहीद हुए पीएम ने क्या कहा सवाल वह है : राहुल गांधी



  • Oct 23, 2020 12:55 IST

    ये वो दौर था जब लोग कोई गाड़ी नहीं खरीदते थे, ताकि एक राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं को उनकी कमाई का पता न चल जाए. ये वो दौर था जब एक शहर से दूसरे शहर में जाते वक्त ये पक्का नहीं रहता था कि उसी शहर पहुंचेंगे या बीच में किडनैप हो जाएंगे : पीएम



  • Oct 23, 2020 12:53 IST

    90 के दशक में बिहार के लोगों का अहित किया गया, बिहार को अराजकता और अव्यवस्था के किस दलदल में धकेल दिया ये आप में से अधिकांश ने अनुभव किया है. आज भी बिहार की अनेक समस्याओं की जड़ में 90 के दशक की अव्यवस्था और कुशासन है : पीएम



  • Oct 23, 2020 12:53 IST

    दूसरा ये चुनाव इस दशक में बिहार का पहला चुनाव है, NDA की जीत के साथ ये चुनाव बिहार की भूमिका को और मजबूत करेगा: पीएम



  • Oct 23, 2020 12:53 IST

    बिहार के चुनाव इस बार दो कारणों से अहम हैं, एक तो कोरोना महामारी के बीच ये पहला बड़ा चुनाव है, जहां इतनी बड़ी संख्या में मतदान होने वाला है. इसलिए नजर इस बात पर है कि खुद को सुरक्षित रखते हुए बिहार लोकतंत्र को कैसे मजबूत करता है : पीएम



  • Oct 23, 2020 12:52 IST

    गया पहुंचे पीएम मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करना शुरू किया.



  • Oct 23, 2020 12:47 IST

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पहली सभा नवादा के हिसुआ में शुरू हो चुकी है. मंच पर राजद नेता तेजस्वी यादव और राहुल गांधी मौजूद है.



  • Oct 23, 2020 12:43 IST

    हिसुआ की रैली में तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना. कहा, वह थक चुके हैं.



  • Oct 23, 2020 11:45 IST

    आत्मनिर्भरता के संकल्प को मजबूत करने के लिए फिर नीतीश जी की अगुवाई में सरकार बनाना जरूरी है. बिहार में भाजपा, JDU, हम पार्टी और वीआईपी पार्टी का गठबंधन यानी NDA की सरकार जरूरी है : पीएम



  • Oct 23, 2020 11:44 IST

    कनेक्टिविटी, NDA की डबल इंजन की सरकार की प्राथमिकता रही है. आज बिहार के करीब-करीब हर गांव तक सड़क पहुंच रही है. नेशनल हाईवे चौड़े हो रहे हैं. बिहार की नदियों पर आज एक के बाद एक नए और आधुनिक पुल बन रहे हैं : पीएम



  • Oct 23, 2020 11:43 IST

    बिहार में स्वरोजगार के अवसरों के लिए भी निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. मुद्रा योजना से गरीबों को, महिलाओं को, युवा उद्यमियों को, दुकानदारों को बिना गारंटी का ऋण मिल रहा है. गांवों में जो उद्यमी दीदियों के समूह हैं, उनको भी बैंकों से मिलने वाली सुविधा बढ़ाई गई है : पीएम



  • Oct 23, 2020 11:43 IST

    देश की शिक्षा व्यवस्था में तो बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति से प्रेरणा लेते हुए, अब कोशिश होगी, मेडिकल, इंजीनियरिंग समेत सभी तकनीकि कोर्सेस को भी मातृभाषा में पढ़ाया जाएगा: पीएम



  • Oct 23, 2020 11:42 IST

    केंद्र सरकार ने स्वामित्व योजना की शुरुआत की है. इस योजना में सब कुछ टेक्नोलॉजी के माध्यम से हो रहा है. सारी कार्यवाही के बाद गांव के लोगों को, हर एक नागरिक का उनके घर का, उनकी जमीन का स्वामित्व कार्ड दिया जा रहा है : पीएम



  • Oct 23, 2020 11:37 IST

    सुविधा के साथ-साथ बिहार के सभी वर्गों को अधिक से अधिक अवसर देने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं. दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों को मिलने वाले आरक्षण को अगले 10 साल तक के लिए बढ़ा दिया गया है : पीएम



  • Oct 23, 2020 11:33 IST

    साथियों आज NDA के सभी दल मिलकर आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी बिहार के निर्माण में जुटे हैं. बिहार को अभी भी विकास के सफर में मीलों आगे जाना है. नई बुलंदी की तरफ उड़ान भरनी है: पीएम



  • Oct 23, 2020 11:30 IST

    जब बिहार के लोगों ने इन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया, नीतीश जी को मौका दिया तो ये बौखला गए. इसके बाद दस साल तक इन लोगों ने यूपीए की सरकार में रहते हुए बिहार पर, बिहार के लोगों पर अपना गुस्सा निकाला : पीएम



  • Oct 23, 2020 11:28 IST

    मैं बिहार की भूमि से इन लोगों को एक बात स्पष्ट कहना चहता हूं- ये लोग जिसकी चाहे मदद ले लें, देश अपने फैसलों से पीछे नहीं हटेगा. भारत अपने फैसलों से पीछे नहीं हटेगा : पीएम



  • Oct 23, 2020 11:27 IST

    इन लोगों को आपकी जरूरतों से कभी सरोकार नहीं रहा. इनका ध्यान रहा है अपने स्वार्थों पर, अपनी तिजौरी पर. यही कारण है कि भोजपुर सहित पूरे बिहार में लंबे समय तक बिजली, सड़क, पानी जैसी मूल सुविधाओं का विकास नहीं हो पाया : पीएम



  • Oct 23, 2020 11:26 IST

    जम्मू कश्मीर से आर्टिकल-370 हटने का इंतजार देश बरसों से कर रहा था या नहीं. ये फैसला हमने लिया, एनडीए की सरकार ने लिया, लेकिन आज ये लोग इस फैसले को पलटने की बात कर रहे हैं. ये कह रहे हैं कि सत्ता में आए तो आर्टिकल-370 फिर लागू कर देंगे: पीएम



  • Oct 23, 2020 11:24 IST

    जब-जब, बिचौलियों और दलालों पर चोट की जाती है, तब-तब ये तिलमिला जाते हैं, बौखला जाते हैं. आज हालत ये हो गई है कि ये लोग भारत को कमजोर करने की साजिश रच रहे लोगों का साथ देने से भी नहीं हिचकिचाते : पीएम



  • Oct 23, 2020 11:23 IST

    मंडी और MSP तो बहाना है, असल में दलालों और बिचौलियों को बचाना है. लोकसभा चुनाव से पहले जब किसानों के बैंक खाते में सीधे पैसे देने का काम शुरु हुआ था, तब इन्होंने कैसा भ्रम फैलाया था. जब राफेल विमानों को खरीदा गया, तब भी ये बिचौलियों और दलालों की भाषा बोल रहे थे : पीएम



  • Oct 23, 2020 11:21 IST

    देश जहां संकट का समाधान करते हुए आगे बढ़ रहा है, ये लोग देश के हर संकल्प के सामने रोड़ा बनकर खड़े हैं. देश ने किसानों को बिचौलियों और दलालों से मुक्ति दिलाने का फैसला लिया तो ये बिचौलियों और दलालों के पक्ष में खुलकर मैदान में हैं : पीएम



PM Narendra Modi rahul gandhi Pappu Yadav CM Nitish Kumar Tejashwi yadav राहुल-गांधी पीएम-नरेंद्र-मोदी tejpratap नीतीश-कुमार मायावती तेजस्वी-यादव bihar-election-news-in-hindi bihar-election-news election-news-in-hindi
Advertisment
Advertisment