/newsnation/media/media_files/2025/06/19/tarapur-assembly-2025-06-19-19-26-48.jpg)
nitish kumar and Tejashwi Yadav Photograph: (social)
Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा में भले ही अभी कुछ महीनों का समय बाकी हो, लेकिन तारापुर विधानसभा सीट पर राजनीतिक सरगर्मियां अभी से तेज हो गई हैं. यहां सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों में टिकट के दावेदारों की भागदौड़ शुरू हो चुकी है, जिससे क्षेत्र की राजनीति गरमा गई है.
सत्ता पक्ष में टिकट की रेस
तारापुर से मौजूदा जेडीयू विधायक राजीव कुमार सिंह सक्रिय रूप से क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और नीतीश सरकार की योजनाओं को जनता के बीच लेकर जा रहे हैं. लेकिन टिकट को लेकर पार्टी में अंदरूनी प्रतिस्पर्धा भी शुरू हो चुकी है. इस दौड़ में इंजीनियर रोहित चौधरी और पूर्व पुलिस अधिकारी राजेश कुशवाहा जैसे नाम सामने आ रहे हैं.
कौन हैं रोहित चौधरी
रोहित चौधरी राजनीतिक परिवार से आते हैं. उनके पिता शकुनी चौधरी छह बार विधायक रह चुके हैं, जबकि मां पार्वती देवी भी एक बार तारापुर से जीत दर्ज कर चुकी हैं. उनके भाई सम्राट चौधरी वर्तमान में बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं. पिछली बार रोहित चुनाव लड़ने के लिए तैयार थे, लेकिन केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने उन्हें समझा-बुझाकर पार्टी में शामिल कर लिया था.
दूसरी ओर, राजेश कुशवाहा, जो नीतीश कुमार के करीबी माने जाते हैं, लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और टिकट की दावेदारी पेश कर रहे हैं.
विपक्ष में भी हलचल
विपक्षी इंडिया गठबंधन की ओर से यह सीट राजद को दी गई है. पिछली बार उपचुनाव में राजद ने अरुण साह को उम्मीदवार बनाया था. इस बार भी वे टिकट की दौड़ में बने हुए हैं और क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव अपनी पुत्री दिव्या प्रकाश को टिकट दिलवाने के लिए प्रयासरत हैं. इसके अलावा राजद नेता जितेंद्र कुशवाहा और पूर्व जिला पार्षद शैलेश उर्फ मंटू यादव भी टिकट पाने की कोशिशों में लगे हैं.
इतिहास रहा है रोचक
तारापुर विधानसभा से कब किसने जीत दर्ज की
वर्ष जीतेपार्टी
1952 बास्कीनाथ राय कांग्रेस
1957 बास्कीनाथ राय कांग्रेस
1962 जयमंगल सिंह कांग्रेस
1967 विजय नारायण प्रशांत सोशलिस्ट पार्टी
1969 तारिणी प्रसाद सिंह सोशलिस्ट पार्टी
1972 तारिणी प्रसाद सिंह सोशलिस्ट पार्टी
1977 कौशल्या देवी जनता पार्टी
1980 नारायण यादव कम्युनिस्ट पार्टी
1985 शकुनी चौधरी निर्दलीय
1990 शकुनी चौधरी कांग्रेस
1995 शकुनी चौधरी समता पार्टी
1998 पार्वती देवी समता पार्टी
2000 शकुनी चौधरी राजद
2005 (फरवरी) शकुनी चौधरी राजद
2005 (अक्टूबर) शकुनी चौधरी राजद
2010 नीता चौधरी जदयू
2015 मेवालाल चौधरी जदयू
2020 मेवालाल चौधरी जदयू
2021 राजीव कुमार सिंह जदयू
बता दें कि तारापुर विधानसभा सीट का राजनीतिक इतिहास काफी दिलचस्प रहा है. 1952 से लेकर अब तक यहां कई दलों और नेताओं ने अपनी जीत दर्ज की है, जिनमें कांग्रेस, सोशलिस्ट पार्टी, समता पार्टी, राजद और जदयू प्रमुख रहे हैं. अब देखना होगा कि इस बार किसके सिर जीत का ताज सजेगा. टिकट की इस जंग में कौन बाजी मारेगा, इसका फैसला जनता के हाथ में होगा.
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी न समझें', तेज प्रताप ने अपने नए पोस्ट से दिया एक और संकेत