बिहार में किसकी बनेगी सरकार ये 10 नवंबर को साफ हो जाएगा. एग्जिट पोल में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती दिखा रही है. वहीं नीतीश की सरकार गिरती. लेकिन असली तस्वीर मंगलवार को सामने आनेवाली है. इस बीच मीडिया हाउस के कुछ दिग्गजों ने भी विश्लेषण किया है कि इस बार बिहार की बागडोर किसके हाथ में जाने वाली है. चलिए हम उन दिग्गजों के विश्लेषण को आपके सामने रखते हैं.
हिंदुस्तान अखबार के ब्यूरो चीफ फैज़ान अहमद के मुताबिक इस बार बिहार में किसी को साफ बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. हालांकि वो एनडीए को ज्यादा सीट दे रहे हैं. फैजान अहमद के मुताबिक बीजेपी+ को 120 सीट मिल रही है. यानी बहुमत से दो कदम दूर. जिसे बीजेपी आसानी से जुटा सकती है.
फैजान अहमद का विश्लेषण-
BJP+ 120
RJD+ 115
OTH 4-8
BJP+ - BJP 65-70
JDU 40-45
RJD+ RJD 75-80
CONG 15-20
वहीं महागठबंधन को 115 सीट दे रहे हैं. जबकि अन्य को 4-8 सीट दे रहे हैं. यानी सरकार महागठबंधन भी बना सकती है और एनडीए भी. अन्य जिसके पाले में जाए उसकी सरकार बनेगी.
वहीं, यूएनआई (UNI) के वरिष्ठ संवाददाता रवि उपाध्याय के मुताबिक यहां भी कोई गठबंधन बहुमत के आंकड़े को नहीं छू पा रही है. बीजेपी+ को जहां 98-110 सीट दे रही हैं. वहीं आरेजडी+ यानी महागठबंधन को 108-120 सीट दे रहे हैं. मतलब यहां पर महागठबंधन सरकार बनाने की स्थिति में होगी.
वरिष्ठ संवाददाता रवि उपाध्याय का विश्लेषण -
BJP+ 98-110
RJD+ 108-120
OTH 13
सीनियर जर्नलिस्ट विनोद अग्निहोत्री ने बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती हुई दिखा दी है. अग्निहोत्री ने अपने विश्लेषण में कहा है कि महागठबंधन को 150 सीट मिल सकती है. जबकि एनडीए को 85 सीट. वहीं अन्य को 8 सीट मिल रही है.
सीनियर जर्नलिस्ट विनोद अग्निहोत्री का पूरा विश्लेषण-
BJP+ 85
RJD+ 150
OTH 8
चुनाव विश्लेषक ओपी यादव ने भी बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके विश्लेषण में आरजेडी+ को 125 से130 सीट दे रहे हैं. जबकि बीजेपी+ को 100 से 105 सीट दे रहे हैं. जबकि अन्य को 12 सीट दे रहे हैं.
ओपी यादव का पूरा विश्वेषण-
BJP+ 100-105
RJD+ 125-130
OTH 12
BJP+ - BJP 40-45
JDU 45-50
RJD+ - RJD 86
CONG 30
सीनियर जर्नलिस्ट एन के सिंह ने भी बिहार चुनाव का अपना विश्लेषण किया है. इनकी मानें तो बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती दिखाई दे रही है. आरजेडी+ 115 से135 सीट दे रहे हैं. वहीं, बीजेपी+को 90 से 110 सीट दे रहे हैं. जबकि अन्य को 18 सीट दे रहे हैं.
सीनियर जर्नलिस्ट एन के सिंह का विश्लेषण-
BJP+ 90-110
RJD+ 115-135
OTH 18
BJP+ - BJP 70-80
JDU 20-30
RJD+ RJD 90-105
CONG 20-25
मंगलवार यानी 10 नवंबर को बंद ईवीएम खुलने वाली है. चुनाव आयोग ने सुरक्षा के इंतजाम कर लिए हैं. ईवीएम की गिनती शुरू होती है सबकी निगाहें इसपर टिक जाएंगी कि बिहार की बागडोर इस बार कौन थामने वाला है. फिलहाल एग्जिट पोल और दिग्गजों की राय तो महागठबंधन की तरफ इशारा कर रहे हैं.
Source : News Nation Bureau