Advertisment

नीतीश फिर बनेंगे बिहार के सीएम ! एनडीए बहुमत की ओर

बिहार चुनाव परिणाम के रुझान को देखते हुए यह साफ होता दिख रहा है कि इस बार भी सत्ता की बागडोर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) संभालने जा रही है. एनडीए में बीजेपी 110 सीट पर चुनाव लड़ी थी.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
modi nitish

बिहार में NDA सरकार! बीजेपी 73 सीट पर आगे तो जेडीयू 50 सीट पर कायम( Photo Credit : न्यूज नेशन ब्यूरो )

Advertisment

बिहार चुनाव परिणाम के रुझान को देखते हुए यह साफ होता दिख रहा है कि इस बार भी सत्ता की बागडोर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) संभालने जा रही है. एनडीए में बीजेपी 110 सीट पर चुनाव लड़ी थी. वहीं जेडीयू 115 सीट पर. वीआईपी को 11 सीट दी गई थी. वहीं हम पार्टी को 7 सीट. 

खबर लिखे जाने तक बीजेपी + को बहुमत मिलता दिख रहा है. माना जा रहा है कि बिहार में एनडीए की सरकार बन जाएगी. बीजेपी 54 सीट जीत चुकी है. वहीं 18 सीट पर आगे चल रही है. जबकि जेडीयू 13 सीट जीत चुकी है 11 पर आगे चल रही है. वीआईपी चार सीट जीत चुकी है. जबकि हम पार्टी के हिस्से 3 सीट आई है और एक पर आगे चल रही है. 

इसे भी पढ़ें: बिहार में अभी पलट सकती है बाजी? चुनाव आयोग के बयान से मिल रहे संकेत

अभी तक जो रुझान सामने आ रहे हैं. उसमें परिणाम इस बार बीजेपी को ज्यादा सीट मिलता दिखा रहा है. जबकि जेडीयू कई सीट गंवाते नजर आ रहे हैं. 

Source : News Nation Bureau

Nitish Kumar BJP JDU bihar-elections election-results-2020 sushil modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment