Advertisment

Bihar Election 2020 : पहले चरण की 71 सीटों पर नामांकन आज से शुरू

पहले चरण के जिन 71 विधानसभा सीटों पर 28 अक्टूबर को मतदान होना है. वहां 2015 के चुनाव में लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार ने मिलकर एनडीए का सफाया कर दिया था. पहले चरण 71 सीटों में से 25 पर आरजेडी का कब्जा है, जबकि 21 सीटें जेडीयू के पास हैं.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Bihar Assembly Election First stage hot seats

बिहार चुनाव ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है. जिसमें 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों के लिए एक अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. वहीं, नामांकन प्रक्रिया के बाद 12 अक्टूबर को नाम वापस लेने की तारीख तय है. पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 16 जिलों की विधानसभा सीटों पर वोट 28 नवंबर को वोटिंग होगी. इनमें भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, पटना, भोजपुर, बक्सर, सासाराम, कैमूर, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई जिले की विधानसभा सीटें हैं.

यह भी पढ़ें : आम आदमी को लगा बड़ा झटका, आज से LED-LCD TV खरीदना होगा महंगा

पहले चरण के जिन 71 विधानसभा सीटों पर 28 अक्टूबर को मतदान होना है. वहां 2015 के चुनाव में लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार ने मिलकर एनडीए का सफाया कर दिया था. पहले चरण 71 सीटों में से 25 पर आरजेडी का कब्जा है, जबकि 21 सीटें जेडीयू के पास हैं. बीजेपी को यहां 14 सीटें मिली थीं और कांग्रेस ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके अलावा जीतनराम मांझी की हिंदुस्तान आवाम मोर्चा को एक, सीपीआई को एक और एक सीट पर निर्दलीय को जीत मिली थी. एलजेपी को एक भी सीट नहीं मिली थी.

यह भी पढ़ें : रामनाथ कोविंद ने जानिए कैसे तय किया दलित बस्ती से राष्ट्रपति तक का सफर

पहले चरण की 71 विधानसभा सीटें
बिहार चुनाव के पहले चरण की विधानसभा सीटें है, जिनमें मखदूमपुर (एससी), गोह, ओबरा, नबी नगर, कुटुम्बा (एससी), औरंगाबाद, रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज, (एससी), बाराचट्टी (एससी), बोध गया (एससी), गया टाउन, टीकरी, बेलागंज, अतरी, कहलगांव, सुल्तानगंज, अमरपुर, धोरैया (एससी), बांका, कटोरिया (एसटी), बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़, लखीसराय, शेखपुरा, बारबीघा, मोकामा, बाढ़, मसौढ़ी (एससी),  जेहानाबाद, घोसी, वजीरगंज, पालीगंज, बिक्रम, संदेश, बराहरा, आरा, अगियांव (एससी), तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रह्मपुर, बक्सर, दुमरांव, रायपुर (एससी), मोहनिया (एससी), भाबुआ, चैनपुर, चेनारी (एससी), सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, देहरी, कराकट, अरवल, कुर्था,राजौली (एससी), हिसुआ, नवादा, गोबिंदपुर, वरसालीगंज, सिकंदरा (एससी), जमुई, झाझा, चकाई सीटें शामिल हैं.

Source : News Nation Bureau

Tejashwi yadav एमपी-उपचुनाव-2020 bihar-assembly-election Nomination Bihar Election 2020 Bihar assembly elections first phase
Advertisment
Advertisment