Bihar Election Results: कांग्रेस पटना चुनाव आयोग दफ्तर के लिए रवाना

Bihar Election Results Live: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. आप इससे जुड़ी जानकारी और अपडेट्स NewsNationtv पर पा सकते हैं. लाइव ब्लॉग्स और खबरों के जरिए. साथ ही आपको हमारे सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर भी अपडेट मिलेंगे.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Bihar Assembly Election Results

बिहार चुनाव नतीजों की जानें पल-पल की जानकारी( Photo Credit : न्यूज नेशन )

Advertisment

बिहार का चुनाव कोरोना के बीच दुनिया का पहला और सबसे बड़ा चुनाव कहा जा रहा है. यह खास इंताजामात के साथ तीन चरणों में कराया. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर, दूसरे का तीन नवंबर और तीसरे चरण की वोटिंग सात नवंबर को हुई, जबकि नतीजे आज आ रहे हैं. सूबे में कुल 243 विस सीटें हैं, जबकि किसी भी दल को बहुमत के लिए 122 का आंकड़ा चाहिए होगा.

  • Nov 10, 2020 22:10 IST

    आज बीजेपी मुख्यालय में अब कोई कार्यक्रम नहीं होगा. जो भी होना है कल होगा. इस बात की घोषणा की गई



  • Nov 10, 2020 21:40 IST

    कांग्रेस पटना चुनाव आयोग के दफ्तर जा रही है.



  • Nov 10, 2020 20:09 IST

    बहुमत के जादुई आंकड़े तक पहुंचा NDA



  • Nov 10, 2020 19:16 IST

     बहुतम के जादुई आंकड़े से 2 कदम पीछे NDA



  • Nov 10, 2020 18:17 IST

    बिहार चुनाव पर इलेक्शन कमीशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 18 सीटों पर एक हजार का अंतर



  • Nov 10, 2020 18:00 IST

    चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 5.30 बजे तक 2.60 करोड़ वोट गिने जा चुके हैं. 



  • Nov 10, 2020 17:38 IST

    पटना की तीन सीट पर भाजपा का फिर कब्ज़ा. बांकीपुर से नीतिन नवीन. दीघा से संजीव चौरसिया और पटना साहिब से नंद किशोर यादव जीते.



  • Nov 10, 2020 17:33 IST

    चुनाव आयोग ने कुल 243 सीटों में से 9 के लिए नतीजे घोषित किए- बीजेपी ने 3, आरजेडी और जेडी (यू) ने 2-2, कांग्रेस और विकासशील इन्सान पार्टी ने 1-1 सीटें जीतीं.

    एनडीए 126 सीटों पर आगे
    107 सीटों पर महागठबंधन
    5 सीटों पर AIMIM
    2 सीटों पर बसपा
    3 सीटों पर निर्दलीय



  • Nov 10, 2020 17:22 IST

    बिहार में अभी भी कई सीटों पर कड़ा मुकाबला जारी है, ऐसी कई सीटें हैं जहां कभी भी नतीजे पलट सकते हैं.



  • Nov 10, 2020 17:03 IST

    नतीजे: आरजेडी, बीजेपी और जेडी (यू) ने अब तक दो-दो सीटें जीतीं, विकासशील इन्सान पार्टी ने एक में जीत दर्ज की.

    एनडीए 124 सीटों पर आगे
    महागठबंधन 109 सीटों पर आगे
    AIMIM 4 सीटों पर आगे
    2 सीटों पर बसपा आगे
    लोजपा 1 सीट पर आगे
    3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे



  • Nov 10, 2020 16:46 IST

    पटना की सड़कों पर जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता गाजे बाजे के साथ जश्न मनाने निकल पड़े हैं.



  • Nov 10, 2020 16:37 IST

    जद (यू) ने दो सीटों पर जीत दर्ज की और 42 सीटों पर चुनाव आगे है. 

    एनडीए 129 सीटों पर आगे
    103 सीटों पर महागठबंधन
    2 सीटों पर बसपा
    4 सीटों पर AIMIM
    2 सीटों पर एलजेपी
    3 सीटों पर निर्दलीय



  • Nov 10, 2020 16:21 IST

    लालू के समधि चंद्रिका राय परसा से हारे, जदयू के टिकट पर लड़ा था चुनाव



  • Nov 10, 2020 16:17 IST

    मनेर से राजद के भाई बिरेन्द्र जीते



  • Nov 10, 2020 16:16 IST

    बाल्मीकि नगर से जेडीयू के रिंकू सिंह जीते



  • Nov 10, 2020 16:16 IST

    चनपटिया से बीजेपी के राम सिंह जीते.



  • Nov 10, 2020 16:03 IST

    ढाका से जीते भाजपा के पवन जयसवाल.



  • Nov 10, 2020 15:54 IST

    बिहार में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है, बीजेपी करीब 75 सीटों पर आगे है और जदयू 48 सीटों पर आगे चल रही है.



  • Nov 10, 2020 15:52 IST

    बिहार में बीजेपी के SC मोर्चा के प्रमुख अजित चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को लगता है कि अब बीजेपी का ही सीएम बनना चाहिए. बीजेपी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.



  • Nov 10, 2020 15:43 IST

    बेनीपुर से जदयू के विनय चौधरी जीते



  • Nov 10, 2020 15:42 IST

    दरभंगा शहर से बीजेपी के संजय सरावगी जीते



  • Nov 10, 2020 15:35 IST

    हम सभी क्षेत्रों के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से संपर्क में है और सभी जिलों से प्राप्त सूचना हमारे पक्ष में है. देर रात तक गणना होगी. महागठबंधन की सरकार सुनिश्चित है. बिहार ने बदलाव कर दिया है. सभी प्रत्याशी और काउंटिंग एजेंट मतगणना पूरी होने तक काउंटिंग हॉल में बने रहें : RJD



  • Nov 10, 2020 15:25 IST

    पप्पू यादव ने भी उठाए EVM पर सवाल



  • Nov 10, 2020 15:24 IST

    राघोपुर में 8 हजार वोटों से आगे तेजस्वी यादव



  • Nov 10, 2020 15:21 IST

    नरकटियागंज से बीजेपी की रश्मि वर्मा जीती.



  • Nov 10, 2020 15:19 IST

    मोकामा से राजद के अनंत सिंह जीते.



  • Nov 10, 2020 15:18 IST

    मुजफ्फरपुर से कांग्रेस के विजेंद्र चौधरी जीते हैं, मंत्री सुरेश शर्मा हार गए.



  • Nov 10, 2020 15:17 IST

    हाजीपुर से भाजपा के अवेधश सिंह जीत गये हैं.



  • Nov 10, 2020 15:17 IST

    कैमूर के रामगढ़ से बसपा की अम्बिका सिंह जीत गयी हैं.



  • Nov 10, 2020 15:15 IST

     जाले से भाजपा के जिवेश कुमार जीते .



  • Nov 10, 2020 15:03 IST

    पूर्णिया से बीजेपी के विजय कुमार खेमका जीते.



  • Nov 10, 2020 15:03 IST

    मनिहारी सीट से कांग्रेस मनोहर प्रसाद सिंह की जीत.



  • Nov 10, 2020 15:03 IST

    दरभंगा ग्रामीण से ललित यादव की जीत.



  • Nov 10, 2020 15:02 IST

    दीघा से बीजेपी के संजीव चौरसिया जीते.



  • Nov 10, 2020 15:02 IST

    निर्मली से जेडीयू के अनिरुद्ध यादव जीते.



  • Nov 10, 2020 15:02 IST

    दिनारा से एलजेपी के राजेंद्र प्रसाद सिंह जीते.



  • Nov 10, 2020 14:44 IST

    बिहार में दोपहर ढाई बजे तक 1.34 करोड़ वोट गिने जा चुके हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, अबतक 23 फीसदी वोट राजद को और 19.6 फीसदी वोट बीजेपी को मिला है. जदयू को 15.6 फीसदी वोट मिले हैं, अन्य के खाते में 18.5 फीसदी वोट गया है.



  • Nov 10, 2020 14:42 IST

    बहादुरपुर से जदयू के मदन साहनी जीते



  • Nov 10, 2020 14:31 IST

    सुपौल से जदयू से बिजेंद्र यादव जीते



  • Nov 10, 2020 14:26 IST

    बेतिया से बीजेपी की रेणू देवी जीती



  • Nov 10, 2020 14:23 IST

    दरभंगा ग्रामीण से आरजेडी की जीत हुई. ललित कुमार यादव जीते



  • Nov 10, 2020 14:20 IST

    केवटी से आरजेडी के अब्दुल बारी सिद्दीकी हारे



  • Nov 10, 2020 14:19 IST

    केवटी से बीजेपी के मुरारी मोहन जीते



  • Nov 10, 2020 14:17 IST

    रक्सौल से बीजेपी के प्रमोद कुमार सिन्हा जीते



  • Nov 10, 2020 14:08 IST

    अबतक 30 प्रतिशत वोटों की गिनती हुई है : EC



  • Nov 10, 2020 14:04 IST

    इस बार काउंटिंग कोरोना के चक्कर में धीरे हो रही है. राजद के सभी कार्यकर्ता जीत का सर्टिफिकेट लेकर ही लौटें : मनोज झा, नेता, राजद 



  • Nov 10, 2020 14:03 IST

    महागठबंधन 124 सीटों पर आगे चल रही है, लेकिन अभी लाइव डाटा आना बाकी है : मनोज झा, नेता, राजद 



  • Nov 10, 2020 13:54 IST

    जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने NDA के बेहतर रुझान के बाद कहा कि अगर कोरोना काल न होता तो हम 200 सीट लेकेर आते. चिराग पासवान बिहार में हमारे साथ नहीं है. मोदी और मुख्यमंत्री के अथक प्रयास का नतीजा है कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं और नीतीश ही सीएम होंगे.



  • Nov 10, 2020 13:51 IST

    कानून के अनुसार, आज सुबह 8 बजे तक प्राप्त सभी डाक मतपत्रों को गिनती के लिए लिया जाना है. इसका मतलब है कि मतगणना केंद्रों पर सुबह 8 बजे तक प्राप्त डाक मतपत्रों को आज मतगणना के लिए ले जाने की आवश्यकता है. इससे संबंधित डेटा संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के स्तर पर उपलब्ध होगा: EC



  • Nov 10, 2020 13:42 IST

    कोरोना संकट करने के कारण काउंटिंग बूथ की संख्या बढ़ी है, साथ ही हॉल में कम टेबल पर गिनती हो रही है. इस बार 19 से 51 राउंड तक वोटों की गिनती होनी है : EC



Bihar bihar-elections bihar-vidhan-sabha-chunav bihar-vidhan-sabha-chunav-2020 bihar-election-result bihar-election-results-2020 election-results-2020 bihar-election-results-live bihar-chunav-results bihar-assembly-election-results
Advertisment
Advertisment
Advertisment