बिहार चुनाव में आरएलएसपी उम्मीदवारों के चयन में दिखा जाति समीकरण

पार्टियां किसी विशेष क्षेत्र में जाति के प्रभुत्व के आधार पर उम्मीदवारों का चयन कर रही हैं और यह राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) की उम्मीदवार सूची में भी नजर आई है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Upendra Kushwaha

बिहार में जाति समीकरण प्रभावी हो रहे हैं विधानसभा चुनाव.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

राजनीतिक दलों के इस दावे के बावजूद कि बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) में विकास मुख्य मुद्दा होगा, जातिगत राजनीति का निर्णायक भूमिका निभाना जारी है. पार्टियां किसी विशेष क्षेत्र में जाति के प्रभुत्व के आधार पर उम्मीदवारों का चयन कर रही हैं और यह राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) की उम्मीदवार सूची में भी नजर आई है. पार्टी ने शुक्रवार रात पहले और दूसरे चरण के लिए 37 उम्मीदवारों की सूची जारी की और उनमें से 18 कोइरी जाति का प्रतिनिधित्व करते हैं और दो कुर्मी जाति से हैं.

यह भी पढ़ेंः  हाथरस कांड: आज मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है SIT टीम

कुर्मी जाति से नीतीश पर निशाना
दोनों जातियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पारंपरिक वोट बैंक माना जाता है. हालांकि, आरएलएसपी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को कुमार के कोइरी-कुर्मी (केके) फार्मूले में घुसपैठ करने की अपनी क्षमता के कारण हमेशा नीतीश कुमार के लिए एक चुनौती माना जाता है. 'केके' फॉमूर्ला राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुस्लिम-यादव (एमवाई) समीकरण के समान है. यह कुशवाहा को बिहार में एक प्रमुख नेता बनाता है और वह नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के केंद्रीय मंत्रिमंडल में एक सीट लेने में भी कामयाब रहे.

यह भी पढ़ेंः चिदंबरम ने किया आर्टिकल 370 का समर्थन तो नड्डा बोले- भारत बांटने की गंदी राजनीति

फिर मुस्लिमों पर जोर
कोइरी और कुर्मी के अलावा आरएलएसपी ने चार मुस्लिम, तीन यादव, तीन राजपूत, एक भूमिहार उम्मीदवार को, पासवान समुदाय से तीन को, दो दलितों को और एक कायस्थ नेता को टिकट दिया है. आरएलएसपी, ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट (जीडीएसएफ) की छत्रछाया में बिहार की 104 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसके अन्य गठबंधन सहयोगी बहुजन समाज पार्टी 80 सीटों पर, एआईएमआईएम 24 पर, समाजवादी जनता दल 25 पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी पांच पर और जनवादी पार्टी सोशलिस्ट पांच सीटों पर लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः शौर्य चक्र से सम्मानित बलविंदर की तरन तारन में गोली मार कर हत्या, आतंकवाद से लिया था लोहा

बसपा की रैलियां
बसपा प्रमुख मायावती के 23 अक्टूबर से बिहार में दो रैलियों को संबोधित करने की उम्मीद है. बिहार विधानसभा का चुनाव तीन चरणों में 28 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को और तीसरा 7 नवंबर को होगा. नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

Upendra Kushwaha एमपी-उपचुनाव-2020 उपेंद्र कुशवाहा Bihar Assembly Elections 2020 RLSP Bihar Vidhan Sabha Election 2020 आरएलएसपी
Advertisment
Advertisment
Advertisment