बिहार में दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को, तेजस्वी-तेजप्रताप का भविष्य दांव पर

चुनाव आयोग के मुताबिक इस चरण में 1,463 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है, इनमें से 1316 पुरूष, 146 महिला और एक थर्ड जेंडर शामिल है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Tejashwi Yadav

तेजस्वी-तेजप्रताप यादव का भविष्य मंगलवार को हो जाएगा ईवीएम में कैद.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) को लेकर दूसरे चरण के 3 नवंबर को होने वाले मतदान में महागठबंधन के 'चेहरा' और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और उनके भाई तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) सहित कई युवा नेताओं के सियासी भविष्य भी दांव पर लगे हैं. दूसरे चरण में मंगलवार को 94 सीटों पर मतदान होना है. इस चरण में नीतीश मंत्रिमंडल के कई सदस्यों के राजनीतिक भविष्य को भी मतदाता तय करेंगे.

लालू पुत्र बहा रहे पसीना
राजद के नेता तेजस्वी यादव बिहार मंत्रिमंडल के सदस्य रह चुके हैं तथा महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. चुनाव जीतने को लेकर तेजस्वी खूब पसीना बहा रहे हैं. तेजस्वी एकबार फिर राघोपुर से चुनावी मैदान में हैं. इधर, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र और तेजस्वी के भाई तेजप्रताप यादव का भी सियासी सफर दांव पर है. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप इस चुनाव में महुआ विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर समस्तीपुर के हसनपुर से चुनावी मैदान में हैं. हसनपुर में जीत दर्ज करने को लेकर तेजप्रताप कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः  Bihar Election Live : 'रामविलास के निधन से सभी को दुख है, पर चिराग पासवान खुश हैं'

लव सिन्हा भी मैदान में 
इसके अलावे इस चरण में जिन सीटों पर मतदान होना है, उसमें पटना के बांकीपुर सीट भी शामिल है, जहां से कांग्रेस ने पटना साहिब के सांसद रहे और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र लव सिन्हा को चुनावी मैदान में उतारा है. लव सिन्हा इस चुनाव से राजनीतिक सफर की शुरूआत कर रहे हैं. इसके अलावा इस चरण में मतदाता प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी के भी राजनीतिक सफर को तय करने वाले हैं. चौधरी बांकीपुर से चुनावी मैदान में हैं. बांकीपुर से ही भाजपा ने एकबार फिर नितिन नवीन को चुनावी अखाड़े में उतारा है.

1,463 किस्मत बंद हो जाएगी ईवीएम में
इस चरण के चुनाव में पटना साहिब से पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, मधुबन से सहकारिता मंत्री रंधीर सिंह, नालंदा से ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का भी राजनीतिक भविष्य दांव पर है. चुनाव आयोग के मुताबिक इस चरण में 1,463 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है, इनमें से 1316 पुरूष, 146 महिला और एक थर्ड जेंडर शामिल है. दूसरे चरण में दो करोड़ 85 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में गुर्जर आंदोलन तेज, आरक्षण के लिए आज महापंचायत

महाराजगंज में सबसे ज्यादा 27 प्रत्याशी
इस चरण के लिए 41,362 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस चरण के चुनाव में महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 27 प्रत्याशी हैं जबकि दरौली विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. आयोग के मुताबिक कोरोना काल में मतदान को लेकर कई तरह की व्यवस्थाएं की जा रही हैं. इस चरण में राजद के 56 तो जदयू के 43 उम्मीदवारों के अलावे भाजपा के 46, कांग्रेस के 24, सीपीआई के चार, सीपीएम के चार, लोकजनशक्ति पार्टी (लोजपा) के 52 तथा रालोसपा के 36 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

राजग की सीधी टक्कर महागठबंधन से
बिहार के चुनावी दंगल में राजग से सीधी टक्कर विपक्षी दल के महागठबंधन से मानी जा रही है. भाजपा के नेतृत्व वाले राजग में जदयू, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, विकासशील इंसान पार्टी शामिल हैं, जबकि केंद्र में राजग की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) यहां अलग होकर चुनाव मैदान में है. महागठबंधन में राजद, कांग्रेस और वामपंथी दल शामिल हैं.

Tejashwi yadav एमपी-उपचुनाव-2020 नीतीश कुमार तेजस्वी यादव tejpratap yadav तेज प्रताप यादव Luv Sinha Bihar Assembly Elections 2020 Bihar Vidhan Sabha 2020
Advertisment
Advertisment
Advertisment