बिहार विधानसभा चुनाव: ओवैसी की पार्टी AIMIM ने किया ऐलान, इन 32 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

असद्दुदीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने भी बिहार के चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Asaduddin Owaisi

बिहार चुनाव: ओवैसी की पार्टी AIMIM का ऐलान, 32 सीटों पर लड़ेगी चुनाव( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार (Bihar) में इस साल के अंत में होने वाले संभावित विधानसभा चुनाव को लेकर अब सभी राजनीतिक दल अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं. असद्दुदीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने भी बिहार के चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है. एआईएमआईएम ने बिहार विधानसभा की 243 में से 32 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. इनमें से पार्टी ने 22 जिलों के 32 विधानसभा क्षेत्रों की सूची भी सार्वजनिक कर दी है.

यह भी पढ़ें: नीतीश ने तेजस्वी के बयान पर किया पलटवार, कहा, 'खुद कहां रहता है, पार्टी तक को पता नहीं'

एआईएमआईएम बिहार प्रदेश अध्यक्ष जनाब अख्तरुल ईमान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए 32 विधानसभा क्षेत्रों की सूची सार्वजनिक करते हुए चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. बाकी बचे सीटों के लिए पार्टी ने गठबंधन के लिए दरवाजे खोल रखे हैं. उन्होंने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा कि कई पार्टियों से बातचीत जारी है. जल्द ही बाकी सीटों की घोषणा भी कर दी जाएगी. घोषित सीटों की सूची निम्नलिखित हैं, जिसमें पार्टी ने चुनाव लडने का विधिवत ऐलान कर दिया है.

  1. अररिया- जोकी हॉट विधानसभा सीट
  2. पुर्णिया- अमौर और बायसी विधानसभा सीट
  3. कटिहार- बलरामपुर, बरारी और कदवा विधानसभा सीट
  4. दरभंगा- केवटी विधानसभा सीट
  5. समस्तीपुर- समस्तीपुर विधानसभा सीट
  6. मधुबनी- बिस्फी और झंझारपुर विधानसभा सीट
  7. मुजफ्फरपुर- बोचहां (आरक्षित) और साहेबगंज विधानसभा सीट
  8. वैशाली- महोवा विधानसभा सीट
  9. पश्चिमी चम्पारण- बेतिया और रामनगर विधानसभा सीट
  10. मोतिहारी- ढाका और नरकटियागंज विधानसभा सीट
  11. सीतामढ़ी- परिहार और बाजपट्टी विधानसभा सीट
  12. पटना- फुलवारी (आरक्षित) विधानसभा सीट
  13. सीवान- रघुनाथपुर और दरौन्धा विधानसभा सीट
  14. गोपालगंज- बरौली विधानसभा सीट
  15. बेगूसराय- साहेबपुरकमाल विधानसभा सीट
  16. भागलपुर- कहलगाँव विधानसभा सीट
  17. सहरसा- सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा सीट
  18. आरा- शाहपुर विधानसभा सीट
  19. जहानाबाद- मखदुमपुर विधानसभा सीट
  20. गया- इमामगंज, वजीरगंज विधानसभा सीट
  21. औरंगाबाद- औरंगाबाद विधानसभा सीट
  22. कैमुर- चैनपुर विधानसभा सीट

यह भी पढ़ें: लालू यादव को जन्मदिन पर विरोधियों का 'तोहफा', पोस्टर्स लगाकर किया लालू परिवार की 73 संपत्तियों को उजागर

बता दें कि बिहार विधानसभा में अभी एआईएमआईएम का एक विधायक है. कमरुल हुदा ने पिछले साल किशनगंज सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल कर विधानसभा में एआईएमआईएम की मौजूदगी दर्ज कराई. गौरतलब है कि बिहार में अक्टूबर-नवंबर में महीने में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि बिहार में विधानसभा के चुनाव समय पर ही होंगे.

यह वीडियो देखें: 

Bihar bihar-elections AIMIM
Advertisment
Advertisment
Advertisment