महागठबंधन के सपने इस बार अधूरे ही रह गए हैं. तमाम एग्जिट पोल जहां महागठबंधन की सरकार बनाती दिख रही थी वहीं नतीजों के रुझान कह रहे हैं कि आरजेडी+ सत्ता से कुछ कदम पीछे रह जाएगी. बिहार चुनाव में इस बार आरजेडी 144 सीट पर उतरी थी. वहीं कांग्रेस 70 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे.
सीपीआई-एमएल को 19 सीट मिले थे. जबकि सीपीआई 6 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. जबकि सीपीआईएम 4 सीट पर चुनाव लड़ रही है. '
इसे भी पढ़ें: राघोपुर में 8 हजार वोटों से आगे तेजस्वी यादव
खबर लिखे जाने तक रुझानों की बात करें तो 62 सीट पर आरजेडी ने जीत दर्ज कर ली है. वहीं 14 सीट पर आगे चल रही है. कांग्रेस की बात करें तो 15 सीट पर जीत दर्ज कर ली है और चार पर आगे चल रही है. वहीं सीपीआई 1 में जीत दर्ज कर ली है. वहीं 2 पर आगे चल रही है. सीपीआई(एम) 4 में से 2 सीट पर जीत दर्ज क ली. जबकि सीपीआई -एमएल 12 सीट में से 9 सीट पर जीत दर्ज कर ली है. जबकि तीन पर अभी भी आगे चल रही है.
Source : News Nation Bureau