Advertisment

ऑटो चालकों की हड़ताल लगातार तीसरे दिन भी जारी, 5 सितंबर को पटना बंद करने का ऐलान

बिहार में ऑटो चालकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 5 सितंबर को पटना बंद का ऐलान किया है. पटना जंक्शन स्थित टाटा पार्क ऑटो स्टैंड को हटाने के विरोध में शुक्रवार से पटना के ऑटो चालक हड़ताल पर हैं.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Auto Strike

पटना बंद करने का ऐलान( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

बिहार में ऑटो चालकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 5 सितंबर को पटना बंद का ऐलान किया है. पटना जंक्शन स्थित टाटा पार्क ऑटो स्टैंड को हटाने के विरोध में शुक्रवार से पटना के ऑटो चालक हड़ताल पर हैं. वहीं ऑटो चालकों की हड़ताल रविवार यानी आज भी जारी है, जिसके कारण यात्रियों को पटना सिटी और पटना जंक्शन के बीच आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि हड़ताल के कारण पिछले तीन दिनों से पूर्वी पटना के सभी इलाकों में ऑटो परिचालन ठप है. इससे लोगों को पटना जंक्शन से पटना सिटी, राजेंद्र नगर, गुलजारबाग, कंकड़बाग, नाला रोड, हनुमान नगर, बाजार समिति, अगमकुआं जैसे इलाकों में आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है.

यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update Today: बिहार के 19 जिलों में आज हो सकती है बारिश, वज्रपात की भी संभावना; जानें

आपको बता दें कि ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव के मुताबिक, ''सरकार और प्रशासन की ओर से ऑटो चालकों को परेशान किया जा रहा है. स्टैंड हटने से उनकी आजीविका पर असर पड़ा है. वे ऑटो कहां चलाएंगे और पार्किंग में कहां खड़ा करेंगे, इसकी कोई व्यवस्था नहीं की गई है. उन्होंने इसे प्रशासन की मनमानी करार दिया है, जिससे हजारों लोगों की रोजी-रोटी छिन गई है.''

इसके साथ ही आगे पप्पू यादव ने कहा कि, ''हम ऑटो स्टैंड को पूर्ववत करने की मांग करते हैं, इसीलिए शुक्रवार से हमारी हड़ताल चल रही है और सोमवार को भी इसी मांग को लेकर प्रदर्शन होगा और अगर सरकार और प्रशासन ने हमारी मांगों को नहीं माना तो ये ऐसे ही चलेगा. वहीं, अगर स्टैंड की उचित व्यवस्था नहीं की गई तो मंगलवार को पटना बंद रहेगा. इस दौरान किसी भी तरह के वाहनों की आवाजाही नहीं होगी. हमारी मांगों को आम लोगों का भी समर्थन मिल रहा है.''

लालू यादव से चालकों ने की मुलाकात

आपको बता दें कि ऑटो चालक संघ के महासचिव राजकुमार झा और संघ के तमाम लोग राबड़ी आवास पहुंचे. चालक संघ ने अपनी मांगों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर अपनी बात रखी, जिसके बाद लालू यादव ने उन्हें सांत्वना दिया. लालू यादव ने कहा कि, ''जल्द ही आपकी समस्या का निदान किया जाएगा.'' वहीं राजकुमार झा ने बताया कि. ''पूर्वी क्षेत्र में ऑटो हड़ताल अनिश्चित काल के लिए होगी, जबकि 5 सितंबर को पटना जिले के ऑटो चालक और फुटपाथी दुकानदार पटना बंद रखेंगे.''

HIGHLIGHTS

  • ऑटो चालकों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी
  • 5 सितंबर को पटना बंद करने का ऐलान
  • हड़ताल से आवागमन ठप, लोग परेशान 

Source : News State Bihar Jharkhand

Lalu Yadav bihar News bihar Lates Patna News Patna Breaking News Lalu yadav tweet Patna Strike Auto In Patna Auto Strike In Patna
Advertisment
Advertisment
Advertisment