Maha Shivratri 2024: पूरे देश में लोग आज महाशिवरात्रि का पर्व मना रहे हैं. अगर हम हिंदू धार्मिक मान्यताओं की बात करें तो आज (08 मार्च) को भगवान भोलेनाथ का विवाह माता पार्वती से हुआ था. इस दिन भगवान भोलेनाथ के भक्त व्रत रखते हैं और श्रद्धा से भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा करते हैं. वहीं इस खास दिन पर पटना के शिव मंदिरों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. साथ ही पटना के सभी शिव मंदिरों में सुबह से ही भीड़ देखी जा रही है. पटना के सबसे बड़े शिव मंदिर खुसरूपुर के बैकटपुर के बैकुंठ धाम गौरी शंकर मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. सभी महिला-पुरुष भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चना में उत्साहपूर्वक भाग लेते दिखे.
यह भी पढ़ें : खास है बिहार के इस मंदिर का इतिहास, महाशिवरात्रि पर यहां पूजा करने से मिलेगा विशेष फल
युवाओं में शिवरात्रि को लेकर देखी जा रही खास उत्साह
आपको बता दें कि आज के दिन भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र चढ़ाना शुभ माना जाता है. इस दिन कुंवारी लड़कियां बेलपत्र चढ़ाकर भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करती हैं. वहीं मंदिर में पूजा करने आईं महिलाओं ने कहा कि, ''यह त्योहार करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि मिलती है. आज के दिन अधिकांश महिलाएं और लड़कियां उपवास रखकर शिवरात्रि करती हैं. ऐसा माना जाता है कि कुंवारी लड़कियां उपवास रखकर आज के दिन पूजा करती हैं तो उन्हें अच्छे पति मिलते हैं.'' वहीं शिवरात्रि को लेकर युवाओं में भी उत्साह देखने को मिला. युवाओं ने कहा कि, ''भगवान भोलेनाथ हमें अच्छी नौकरी दिलाने का आशीर्वाद दें.''
लाखों की भीड़ होने की संभावना
इसके साथ ही आपको बता दें कि महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्था की गई है. वहीं मंदिर के मुख्य पुजारी विजय शंकर पांडेय ने बताया कि, ''इस बार शिवरात्रि के शुभ अवसर पर विशेष संयोग बन रहा है. मंदिर की ओर से पूरी व्यवस्था की गई है. आज से कल तक एक लाख से ज्यादा भीड़ होने की संभावना है. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है. आज के दिन कई वीआईपी भी मंदिर में पहुंचते हैं. आज उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी का आने का प्रोग्राम है. प्रत्येक वर्ष यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचते थे, लेकिन इस बार नीतीश कुमार नहीं आ रहे हैं.''
HIGHLIGHTS
- महाशिवरात्रि पर राजधानी पटना के मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
- सुबह से ही जलाभिषेक के लिए लाइन लगा रहे भक्त
- युवाओं में शिवरात्रि को लेकर देखी जा रही खास उत्साह
Source : News State Bihar Jharkhand