बिहार के बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कश्मीर से धारा 370 और 35A हटाने के बाद कांग्रेस और पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला है. सिंह ने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान के इशारे पर बोलता है या पाकिस्तान कांग्रेस की बात बोलता है दोनों की भाषा एक है यह बात समझ में नहीं आती है. भारत एक है भारत का अभिन्न अंग जम्मू कश्मीर था और भारत की सरकार ने जम्मू कश्मीर के विकास के लिए धारा 370 और 35A हटाया है. वामपंथ और कांग्रेस इसका विरोध करते हैं गुलाम नबी आजाद कभी भी अलगाववादी से मिलने वालों नेताओं पर जुबान चुप रखते हैं.
यह भी पढ़ें- पायलट नहीं बन सका युवक तो टाटा नैनो को बना दिया हैलीकॉप्टर
दोनों पाक की राग अलापते रहते हैं, वहीं पीओके और अक्साई चीन के सवाल पर कहा कि आज नहीं तो कल पीओको और अक्साई चीन भी हमारा होगा. पाकिस्तान के द्वारा कई समझौते तोड़ने पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को जो धमकी देना है वह देते रहें हम अपने अधिकार को नहीं छोड़ सकते हैं.
Source : कन्हैया कुमार झा