Bihar Train Accident: बिहार में ट्रेन डिरेल हो गई. बेतिया में इंजन सहित ट्रेन की दो बोगियां अचानक पटरी से उतर गई. ट्रेन आनंद बिहार से दरभंगा जा रही थी. घटना से हर तरफ अफरा-तफरी मच गई. हादसा हरिनगर स्टेशन के पास हुआ है. ट्रेन नंबर 04068 आनंद विहार से दरभंगा जा रही थी. गनीमत की बात रही कि हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. जानकारी के अनुसार, बुधवार रात 12.03 बजे ट्रेन की दो बागी और इंजन डिरेल हुई. कहा जा रहा है कि किसी अज्ञात ने वैक्यूम ब्रेक लगाया, जिस वजह से हादसा हुआ है.
असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा
रेलवे की तत्परता और समय पर कार्रवाई के कारण कोई भी घायल चोटिल नहीं हुआ है. डिरेल बोगियों और इंजन को ट्रेन से अलग कर दिया गया है. एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन की मदद से ट्रेन को ठीक करके 3.55 बजे दरभंगा के लिए रवाना कर दी गईं हैं.
हालांकि, इस हादसे से गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज पैसेंजर पांच घंटे तो नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन 10 घंटे की देरी से चल रहीं हैं. खास बात है कि अन्य ट्रेनें रात में नहीं चल रही थी, जिस वजह से लोगों को अधिक सुविधा नहीं हुई.
आवाजाही को नियंत्रित किया जा रहा
स्टेशन अधीक्षक यदुनाथ महतो ने बताया कि यात्रियों को सुरक्षित निकालने और ट्रेनों को गंतव्य तक भेजने के लिए रात में तुरंत कदम उठाए गए. रेलवे ट्रैक को मरम्मत करके सुबह यातायात सामान्य कर दिया गया है.
ट्रेन के डिरेल होने से डाउन लाइन पर ट्रैफिक बाधित हुआ. हालांकि, अप लाइन पर ट्रेन की आवाजाही सामान्य रूप से चलती रही. अधिकारियों ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी. रेलवे अपलाइन की मदद से गाड़ियों की आवजाही सुनिश्चित कर रहा है.