बिहार के भागलपुर जिले के नौगछिया में बड़ा हादसा हुआ है। कोसी नदी में नाव डूबने से 8 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि 7 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
खबरों के अनुसार नाव में 7 बच्चों सहित कुल 15 लोग सवार थे। यह सभी लोग नाव में सवार होकर पूर्णिया में एक शादी से वापस लौट रहे थे। हालांकि मृत लोगों के शवों का पता नहीं लगाया जा सका है।
स्थानीय निवासी अपने स्तर पर लापता लोगों के शवों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
घटना की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंच गई है। पुलिस के अनुसार नाव में ओवरलोड होने की वजह से यह हादसा हुआ।
तेज हवा की वजह से नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गयी। दूसरी नाव पर सवार लोगों के साथ घाट पर मौजूद लोगों ने नाव को पलटते देखा तो वे उन्हें बचाने में जुट गये।
नाव में दूल्हा भी सवार था, लेकिन उसे बचा लिया गया।
यह भी पढ़ें: तेजस्वी के बिगड़े बोल, डिप्टी सीएम सुशील मोदी को बताया 'फरेबी' और 'दोगला'
Source : News Nation Bureau