बिहार (Bihar) में लालू यादव (Lalu yadav) के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का पता बदल गया है. मंगलवार को उन्होंने अपने सरकारी आवास में गृहप्रवेश किया. तेजस्वी का यह नया आवास पटना के पोलो रोड पर स्थित है. खास बात यह है कि तेजस्वी के गृहप्रवेश के अवसर पर उनके बड़े भाई तेजप्रताप (Tej Pratap) यादव भी पहुंचे थे. उनका कहना था कि वो घर को शुद्ध करने के लिए पहुंचे हैं.
यह भी पढ़ें- गुटखा बैन को लेकर JDU विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, नीतीश कुमार पर लगाया आरोप
तेजस्वी इस बंगले का उपयोग बैठक के लिए करेंगे
बता दें कि यह आवास पहले उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के नाम से आवंटित था. ऐसे में तेजप्रताप ने कहा कि वो घर को शुद्ध करने के लिए पहुंचे हैं, क्योंकि सुशील मोदी ने बंगले को नरक बना दिया था. हमारे आने से घर शुद्ध हो गया. वहीं, गृहप्रवेश के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि वो इस बंगले में नहीं रहेंगे. वो पहले की तरह अपनी मां राबड़ी देवी के साथ उनके सरकारी आवास में रहेंगे. इस बंगले का उपयोग वो बैठक के लिए करेंगे.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो