Ram Mandir Pran Pratishtha: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होने जा रहा है, जिस पर देशभर के लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि, ''भाजपा ने जो वादा किया उसे पूरा करने का काम किया है. चाहे वो राम लला के मंदिर का निर्माण हो या धारा 370 समाप्ति की या मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के कुप्रथा से कानूनी रूप से मुक्ति दिलाना. भाजपा जो कहती हैं, वह करती है, लेकिन ईस्ट इंडिया कंपनी के सिद्धांतों पर चलने वाली कांग्रेस पार्टी ने हमेशा देश को बांटने और बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को अपमानित और अपमानित करने का काम किया है.''
यह भी पढ़ें- दही-चूड़ा भोज पर सियासी बयानबाजी शुरू, BJP ने दिया बड़ा बयान
वहीं आगे उन्होंने ने कहा कि, ''कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी को अफगानिस्तान में बाबर के मजार पर जाने में पैर नहीं कांपते हैं. पद के लिए पद यात्रा करेंगे, लेकिन रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा में जानें से राहुल गांधी के पैर कांपने लगते हैं.'' अब उनके इस बयान को लेकर देश में राजनीतिक और गरमा गई है.
आपको बता दें कि आगे उन्होंने कहा कि, ''बर्बर शासक बाबर जिसके कहने पर हमारे रामलला के जन्म भूमि को तोड़ा गया. उस हैवान के मजार पर जाने में राहुल गांधी को कोई हिचक नहीं है और कांग्रेसी नेताओं को शर्म भी नहीं आती. कांग्रेस ने देश को हमेशा खोखला करने का काम किया है. कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचारियों की जमात हैं जो की ईस्ट इंडिया कंपनी की सिद्धांत पर चलने वाली पार्टी है, जो सिर्फ देश को बांटने का काम करना जानती है.''
इस समय यात्रा पर हैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी
जो सचमुच धर्म को मानते हैं, वो धर्म के साथ 'पर्सनल रिश्ता' रखते हैं। वे अपने जीवन में धर्म का प्रयोग करते हैं।
जो धर्म के साथ 'पब्लिक रिश्ता' रखते हैं, वो धर्म का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं।
मैं अपने धर्म का फायदा उठाने की कोशिश नहीं करता हूं, मैं अपने धर्म के सिद्धांतों… pic.twitter.com/T9p68Cj80d
— Congress (@INCIndia) January 16, 2024
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया है. ये सारी बातें उन्होंने नागालैंड के कोहिमा शहर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहीं. बता दें कि राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं. मणिपुर से शुरू हुई राहुल गांधी की ये यात्रा फिलहाल नागालैंड में है.
भाजपा ने की सैम पित्रोदा का जिक्र
वहीं आपको बता दें कि राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि, ''कुछ दिनों पहले ही राहुल गांधी के गुरु सैम पित्रोदा का बयान आया था. उन्होंने कहा था कि, राम मंदिर के मुद्दे को करोड़ों भारतीय गहराई से महसूस करते हैं. अब राहुल गांधी जो कुछ भी कह रहे हैं, उसका लोगों की भावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा.'' हालांकि, अब 22 तारीख को ही पता चलेगा कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कौन-कौन से नेता शामिल होते हैं.
HIGHLIGHTS
- राहुल गांधी के अयोध्या जाने से इनकार पर भड़की बीजेपी
- बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ने दिया बड़ा बयान
- कहा- 'ये ईस्ट इंडिया कंपनी की मानसिकता वाले लोग हैं'
Source : News State Bihar Jharkhand