Advertisment

Bihar Politics: अरे! यह क्या कह गए BJP नेता, बिना माचिस, बिना आग, बिना पेट्रोल के चुनाव में लगता है 'आग'

Bihar Politics: बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आपसे कोई पूछे कि बिना पेट्रोल, बिना मासिच और बिना तेल के आग कब लगती है, तो कहिएगा चुनाव में.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
दिलीप जायसवाल
Advertisment

Bihar Politics: बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद दिलीप जायसवाल एक कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए सीमांचल पहुंचे. इस दौरान दिलीप जायसवाल ने कार्यक्रम में कुछ ऐसा कह दिया कि क्या हिंदू-मुस्लिम, वहां मौजूद हर शख्स उनका मुरीद हो गया. दिलीप जायसवाल ने लोगों से कहा कि मैं हमेशा यह कोशिश करूंगा कि सभी धर्मों के बीच एकता बनी रहे और हम मिलजुलकर सत्ता में अपनी भागीदारी निभाएं. हमें सबको साथ लेकर चलना है, नफरत से ना कभी देश का विकास होगा और ना ही बिहार का विकास होगा.

बिना पेट्रोल के, बिना मासिच के और बिना तेल के चुनाव में लगती है 'आग'

आगे उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आपसे कोई पूछे कि बिना पेट्रोल के, बिना मासिच के और बिना तेल के आग कब लगती है तो जवाब में कहना चुनाव में. यह बात कहते हुए उन्होंने कहा कि यह किसी एक पार्टी के लिए नहीं है, बल्कि सभी पार्टियों और नेताओं का हाल यही है. लोग सत्ता पाने के लिए समाज को जातियों में और धर्मों में बांट रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Har Ghar Tiranga: PM मोदी ने की 'हर घर तिरंगा अभियान' की शुरुआत, 'X' पर बदली प्रोफाइल फोटो

बीजेपी नेता के मुरीद हुए लोग

आगे कहते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि हम जब मिलकर रहेंगे तब ही देश और प्रदेश का विकासर हो पाएगा. यह बात हमारे नेता को भी पता है. सरकार बनाने के लिए लोगों को धर्म में बांट दिया जाता है, जिसके बाद तो असली मजा नेता लेता है. चुनाव से सिर्फ तीन महीने पहले सभी नेता एक-दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं. इससे पहले तक जब मस्ती लेता है. प्रदेशाध्यक्ष यही नहीं रुके, आगे उन्होंने कहा कि अगर अब कोई नेता धर्म के नाम पर भड़काएगा तो बोलिएगा हम बुलाते हैं दिलीप जायसवाल को.

दिलीप जायसवाल के कार्यक्रम में हंगामा

इस दौरान उन्हें स्वास्थ्य विभाग में अनुबंध पर बहाल कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर हंगामा किया. दरअसल, स्वास्थ्य कर्मियों का आरोप है कि इस कार्यक्रम में एक शख्स ने महिला प्रदर्शनकारियों के साथ बदसलूकी की. जिस शख्स पर महिलाओं के साथ बदसलूकी का आरोप लगा है वह बीजेपी कार्यकर्ता बताया जा रहा है. उसकी पहचान मनोज चौधरी के रूप में की गई है. इस धक्का-मुक्की का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Bihar Politics Bihar News Bihar News Breaking Bihar politicsal News bihar bjp leader dilip jaiswal
Advertisment
Advertisment
Advertisment