बिहार में शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अभियान को उनकी ही सरकार के नेताओं के परिवार वाले ठेंगा दिखा रहे हैं।
गया से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद हरि मांझी के बेटे राहुल को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
नशे की हालत में गिरफ्तार बीजेपी सांसद के बेटे को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया, जिसके बाद उसके खून में अल्कोहल का अंश पाया गया।
जांच के बाद पुलिस ने उसे स्थानीय कोर्ट में पेश किया जिसके बाद कोर्ट के आदेश से उसे जेल में भेजा गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
वहीं बीजेपी सांसद इसे एक साजिश बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत उनके बेटे को फंसाकर राजनीतिक बदला लिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि वे शराब पीने वाले का समर्थन नहीं करते। उनका राजनैतिक करियर खराब करने के लिए साजिश के तहत बेटे को फंसाया गया है। उसने शराब नहीं पी थी। वह लड़ाई-झगड़े की सुलह कराने नावां गांव गया था।
बता दें कि नीतीश कुमार की शराबबंदी अभियान के बाद सत्तारूढ़ दल के किसी नेता के परिवार वालों की यह पहली गिरफ्तारी है।
गौरतलब है कि शराबबंदी के बाद अब तक राज्य में एक लाख से ज्यादा लोगों को जेल जाना पड़ चुका है जिसमें ज्यादातर गरीब लोग शामिल थे। इस पर नीतीश कुमार की काफी आलोचना भी हुई थी।
और पढ़ें: राहुल ने किया 'संविधान बचाओ' कैंपेन का आगाज, मोदी पर साधा निशाना
Source : News Nation Bureau