Advertisment

बिहार BJP अध्यक्ष संजय जायसवाल ने की मीना सिंह से मुलाकात, CM नीतीश पर बोला हमला

बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने जेडीयू की पूर्व सांसद मीना सिंह से आज मुलाकात की और सूबे के सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
sanjay jaisawal

मीना सिंह से मुलाकात के दौरान संजय जायसवाल( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

Advertisment

बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने जेडीयू की पूर्व सांसद मीना सिंह से आज मुलाकात की और सूबे के सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. संजय जायसवाल ने मीना सिंह के साथ मुलाकात की तस्वीरों को ट्वीट करते हुए लिखा, 'आज लगभग 9 वर्षों बाद माननीय पूर्व सांसद श्रीमती मीना सिंह जी से मुलाकात हुई. 2014 में नीतीश जी भाजपा से अलग हुए थे तो हम सभी ने काफी आग्रह उनको भाजपा में आने का किया था . उस वक्त उन्होंने सीधे मना कर दिया था कि मैं नीतीश कुमार जी को धोखा नहीं दे सकती हूं.'

संजय जायसवाल ने आगे कहा कि अब जब नीतीश कुमार जी ने पूरे जदयू को धोखा देकर अपनी निजी महत्वाकांक्षा के लिए लालू जी के बेटे की गोद में जा बैठे हैं तब मुझे यह बताते हुए काफी प्रसन्नता है कि आज मीना सिंह जी ने मेरे आग्रह को स्वीकार कर लिया है और वह भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने जा रही हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'माननीय मीना सिंह जी जैसे जदयू के हजारों कार्यकर्ता इस बात की पुष्टि करते हैं कि नीतीश जी प्रधानमंत्री बनने के दिवा स्वप्न में घोटालेबाज परिवार की शरण में जा सकते हैं पर जदयू का आम कार्यकर्ता तेजस्वी की गुलामी कभी स्वीकार नहीं करेगा.'

ये भी पढ़ें-आरा: लव मैरिज कर पति ने दिया धोखा, न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर दिव्यांग पत्नी

बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा के बाद दो बार की सांसद मीना सिंह ने भी शुक्रवार को बिहार की सत्तारूढ़ जनता दल-यूनाइटेड छोड़ दी. मीना सिंह ने अपने पति और मौजूदा सांसद अजीत कुमार सिंह की मौत के बाद 2008 में बिक्रमगंज लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव जीता और 2009 के लोकसभा चुनाव में आरा से जीतीं. उन्होंने 2014 का चुनाव आरा से लड़ा, लेकिन हार गईं और 2019 में नहीं लड़ीं. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के रूप में पार्टी को अपना त्याग पत्र भेजा.

जेडीयू से इस्तीफा दे चुकीं हैं मीना सिंह

मीना सिंह ने कहा, मैंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. त्याग पत्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष को भेजा गया है. मैंने किसी भी पार्टी में शामिल होने का फैसला नहीं किया है. मेरी प्राथमिकता निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के बीच जाना है और फिर आगे की रणनीति तय करना है. सूत्रों ने कहा कि, उनके भाजपा में शामिल होने की उम्मीद है. अब आज संजय जायसवाल और मीना सिंह के बीच हुई मुलाकात के बाद लगभग ये तय माना जा रहा है कि मीना सिंह जल्द ही बीजेपी ज्वाइन कर सकती हैं.

HIGHLIGHTS

  • संजय जायसवाल ने मीना सिंह से की मुलाकात
  • मुलाकात की तस्वीरों को ट्विटर पर किया शेयर
  • मीना सिंह के बीजेपी में जाने की चर्चाएं तेज

Source : News State Bihar Jharkhand

Nitish Kumar Bihar political news Sanjay Singh Sanjay Jaisawal Meena Singh Bihar BJP Chief Sanjay Jaisawal
Advertisment
Advertisment