बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टर पत्नी और मां भी चपेट में

बिहार में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना की चपेट में नेताओं भी आ रहे हैं. बीजेपी के कई नेताओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. वहीं बिहरा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल के परिवार पर कोरोना का कहर बरपा है.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
sanjay

संजय जयसवाल( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना की चपेट में नेताओं भी आ रहे हैं. बीजेपी के कई नेताओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. वहीं बिहरा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल के परिवार पर कोरोना का कहर बरपा है. संजय जयसवाल, उनकी पत्नी मंजू चौधरी (जो खुद डॉक्टर हैं) और उनकी मां भी कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं. संजय जायसवाल पश्चिमी चंपारण के रहने वाले हैं. इससे पहले पश्चिमी चंपारण में वहां के डीडीसी और डीएम के पीए भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, लेकिन डीएम के पीए के पॉजिटिव होने की पुष्टि जिला प्रशासन नहीं कर रहा है. इसके बाद सभी को क्वारंटाइन किया गया है. मंगलवार की शाम बिहार में एक साथ कोरोना के 1432 मरीज मिले. इसके साथ ही एक दिन में सबसे अधिक मरीज मिलने का रिकॉर्ड भी टूट गया है.

यह भी पढ़ें- PM ओली पर भड़के इकबाल अंसारी, कहा- हनुमान जी का गदा चला तो नक्शे से नेस्तनाबूत हो जाएगा नेपाल

बिहार में कोरोना के 1 दिन में 1,432 नए मामले

बिहार में मंगलवार को पहली बार एक दिन में कोरोना के सबसे अधिक 1,432 नए मरीज मिले, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,853 हो गई. पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमित नौ लोगों की मौत हो गई. राज्य में कोरोना अब तक 143 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी सूचना के मुताबिक, कोरोना से पिछले 24 घंटों में 655 लोग स्वस्थ हुए हैं. अब तक 13,019 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 69.06 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,432 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसके बाद बिहार के 38 जिलों में कोविड-19 के 5,690 सक्रिय मरीज हैं. इस दौरान 10,018 नमूनों की जांच की गई है. 

यह भी पढ़ें- CBSE 10th Board Result 2020: सीबीएसई 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, cbse.nic.in पर चेक करें परिणाम

सरकार ने पूरे राज्य में 31 जुलाई तक पूर्णबंदी लागू कर दी

मंगलवार को 1432 नए मरीजों में पटना में सबसे अधिक 162 और पूर्वी चंपारण में 124, बेगूसराय में 114, नालंदा में 107, नवादा में 92, भागलपुर में 61, पश्चिम चंपारण में 58, सीवान में 55, मुजफ्फपुर में 54 तथा गया में 50 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान नौ कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. राज्य में अब तक 143 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जिसमें सबसे ज्यादा पटना के 18 लोग शामिल हैं. इस बीच, कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सरकार ने पूरे राज्य में 16 से 31 जुलाई तक पूर्णबंदी लागू कर दी है.

Bihar BJP sanjay-jaiswal corona
Advertisment
Advertisment
Advertisment