होली से पहले बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. बीएसबीई की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in , seniorsecondary.biharboardonline.com , results.biharboardonline.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. वहीं, इस साल इंटर का रिजल्ट कुल 87.21 फीसदी रहा. इसके अलावा अगर स्ट्रीम वाइज रिजल्ट की बात करें तो साइंस का रिजल्ट 87.7 फीसदी रहा, आर्टस का रिजल्ट 86.15 फीसदी रहा और कॉर्मर्स का रिलज्ट 94.88 फीसदी रहा. 12वीं का रिलज्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बोर्ड के पटना स्थित मुख्य सभागार में दोपहर 1.30 बजे जारी किया. बता दें कि पिछले एक हफ्ते से टॉपर्स छात्रों का इंटरव्यू लिया जा रहा था. वहीं, साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने रिजल्ट जारी किया.
आपको बता दें कि साइंस स्ट्रीम से बड़हिया सिवान के मृत्युंजय कुमार ने राज्य में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है. मृत्युंजय ने 500 में 481 अंक प्राप्त किया.आर्ट्स में तुषार कुमार ने 482 अंक प्राप्त कर टॉपर बने. कॉमर्स में प्रिया कुमारी प्रदेश में टॉपर रही. इस बार राज्य में 12वीं का पासिंग पर्सेंटेज अच्छा रहा. 87.21 पर्सेंटेज बच्चों ने परीक्षा पास की है.
उत्तीर्णता का प्रतिशत और वर्ष
2019 =79.76%
2020=80.59%
2021=78.04%
2022=80.15%
2023=83.73%
2024=87.21%
HIGHLIGHTS
- बिहार 12वीं का रिजल्ट जारी
- होली से पहले जारी किया गया रिजल्ट
- इंटर का रिजल्ट कुल 87.21 फीसदी रहा
Source : News State Bihar Jharkhand