बिहार में अब भी राजनीतिक दलों ने इस मुद्दे का विरोध कर इसे जीवंत रखा है...पटना पुलिस कप सूचना मिली कि फिर किसी बड़े हंगामे की तैयारी है...पटना यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के रहने और किसी वारदात को अंजाम देने के लिए बम बनाने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस बात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और हॉस्टल में छापेमारी अभियान चलाया। पटना पुलिस ने हॉस्टल के कमरों की तलाशी लेनी शुरू की और आखिर सूचना सही निकली...पटेल छात्रावास की तलाशी चल रही थी,कॉमन रूम के बगल के एक कमरे में अलमारी का ताला तोड़ा गया और वहां जो कुछ था उसने सबके होश उड़ा दिए ....बरामद समाग्रियों में स्टील के सात डिब्बे, दो टेप, तार से लपेटे दो डिब्बे थे,दोनों डिब्बों के भीतर 550 ग्राम पीले रंग का बारूद जैसा पदार्थ ,यानी 1100 ग्राम विस्फोटक और 200 ग्राम सूतली शामिल है। सवाल ये भी उठ रहे कि बाकी 7 डिब्बो में भी क्या बारूद था या फिर इन्हें बम बनाने को कहीं और बारूद रखा गया... विस्फोटक पदार्थ किसी और जगह भी रखे हो सकते हैं,जिसकी जांच चल रही है...
पुलिस का क्या कहना::
पटना सेंट्रल के एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि यूनिवर्सिटी कैंपस में हुई छापेमारी के दौरान कदमकुआं पुलिस ने कई युवाओं को हिरासत में भी लिया है। उन्होंने बताया कि जिन युवकों की गिरफ्तारी हुई है वे पटेल हॉस्टल में रहते हैं। यह इलाका कदमकुआं थाना पुलिस के क्षेत्राधिकार में आता है।उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि अग्निपथ विरोध में हुए उपद्रव के बाद से ऐसे जगहों पर निगरानी थी और सूचना मिली कि इन होस्टल में आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हो सकते हैं जो कुछ योजना बना रहे हों ,इसी आधार पर छापेमारी की गई... उन्होंने कहा कि अब समय-समय पर की जाएगी छापेमारी...
Source : Rajnish Sinha