Advertisment

'डाक पार्सल' लिखे वाहन से 110 कॉर्टन शराब बरामद, 2 गिरफ्तार

उत्पाद विभाग ने मंगलवार रात बिहार के गया के डोभी में 'डाक पार्सल' लिखे एक वाहन से शराब तस्करी के मामले का भंडाफोड़ किया है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Postal Parcel Vehicle

डाक के वाहन से की जा रही थी शराब की तस्करी.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी कानून का कड़ाई से पालन करवाने के लिए लाख उपाय कर रहे हों, लेकिन शराब तस्कर भी शराब की तस्करी के लिए रोज नए तरीके इजाद कर रहे हैं. इसी कडी में उत्पाद विभाग ने मंगलवार रात बिहार के गया के डोभी में 'डाक पार्सल' लिखे एक वाहन से शराब तस्करी के मामले का भंडाफोड़ किया है. डाक पार्सल लिखे एक वाहन से उत्पाद विभाग की टीम ने 110 कॉर्टन शराब बरामद की है तथा दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

उत्पाद विभाग के निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डोभी थाना क्षेत्र के धीरजा पुल के पास पर डाक पार्सल लिखे वाहन से उत्पाद विभाग और पुलिस के संयुक्त अभियान में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है.

राय ने बताया कि झारखंड से डाक पार्सल के वाहन से भारी मात्रा में शराब को बिहार के नालंदा जिले में पहुंचाया जा रहा है, जिसके आधार पर डोभी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग लगाया गया. उन्होंने बताया कि इस वाहन से 110 कॉर्टन में 1320 बोतल शराब बरामद की गई है. इस मामले में पुलिस ने नालंदा के रहने वाले शोभी यादव और विनोद यादव को गिरफ्तार किया गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.

Source : IANS/News Nation Bureau

Nitish Kumar Bihar नीतीश कुमार बिहार Liquor शराब तस्करी Smuggling Bootlegger Postal Parcel डाक गाड़ी
Advertisment
Advertisment