Bihar Breaking : JDU सांसद Sunil Kumar को मिली धमकी, मांगी गई 2 करोड़ रुपये की रंगदारी

बिहार में JDU के सांसद से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. पिछले 10 दिनों से सांसद को धमकी भरे फोन आ रहे हैं. फोन कर सीतामढ़ी से लोकसभा सांसद सुनील कुमार से 2 करोड़ रुपये मांगे जा रहे हैं.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
sunil

MP Sunil Kumar( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

बिहार में JDU के सांसद से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. पिछले 10 दिनों से सांसद को धमकी भरे फोन आ रहे हैं. फोन कर सीतामढ़ी से लोकसभा सांसद सुनील कुमार से 2 करोड़ रुपये मांगे जा रहे हैं. इसे लेकर सांसद ने गुरुवार देर रात पटना के शास्त्रीनगर थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अपनी शिकायत में JDU सांसद सुनील कुमार ने कहा है कि पिछले 10 दिन से लगातार दो मोबाइल नंबरों से फोन और वॉट्सएप मैसेज आ रहे हैं. धमकी देने वाले लोग सांसद को एडिट किए हुए फोटो और वीडियो भी भेज रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Bihar News: नाबालिग के साथ 5 लोगों ने की दरिंदगी, देर रात घर से उठाकर ले गए अपराधी

धमकी देकर मांग कर रहे हैं 2 करोड़ रुपये

सांसद ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी धमकी देकर 2 करोड़ रुपयों की मांग कर रहे हैं. रुपये नहीं देने पर फोटो और वीडियो इंटरनेट पर वायरल करने और परिवार के सदस्यों को भेजने की धमकी दी जा रही है. शिकायत में सांसद ने पूजा नाम की लड़की को आरोपी बनाया है. धमकी को लेकर वो काफी परेशान भी हैं. उन्होंने पुलिस से अपील है कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और रंगदारी मांगने वाले को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें. पुलिस ने धारा 384/506/120बी के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

पिछले साल सांसद का अकाउंट हुआ था हैक 

वहीं, मामले की जानकारी देते हुए शास्त्री नगर थाना प्रभारी राम शंकर सिंह ने बताया कि सीतामढ़ी से लोकसभा सांसद सुनील कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. वहीं, पुलिस सुरक्षा कारणों के चलते आरोपियों के फोन नंबर नहीं बता रही है. वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सांसद से 3 तीन अलग-अलग नंबर के जरिए रंगदारी मांगी जा रही है. इसमें इंटरनेट नंबर भी है. आपको बता दें कि पिछले साल सांसद सुनील कुमार का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हुआ था.

HIGHLIGHTS

  • JDU के सांसद से रंगदारी मांगने का मामला आया सामने 
  • 10 दिनों से सांसद का धमकी भरे आ रहे हैं फोन 
  • सांसद सुनील कुमार से 2 करोड़ रुपये मांगे जा रहे हैं

Source : News State Bihar Jharkhand

JDU patna police bihar police JDU MP MP Sunil Kumar
Advertisment
Advertisment
Advertisment