बिहार : 264 करोड़ की लागत से बना पुल ध्वस्त, तेजस्वी यादव ने भ्रष्टाचार को लेकर कही ये बात

इस सेतु के निर्माण में 264 करोड़ की लागत आई थी. वहीं इस महासेतु के ध्वस्त होने से चंपारण तिरहुत और सारण के कई जिलों का संपर्क टूट गया है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Nitish Kumar

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

बिहार के गोपालंगज में बीते 16 जून को सीएम नीतीश कुमार ने पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिस महासेतु का उद्घाटन किया था वह सत्तरघाट महासेतु बुधवार को पानी के दबाव से ध्वस्त हो गया. इस सेतु के निर्माण में 264 करोड़ की लागत आई थी. वहीं इस महासेतु के ध्वस्त होने से चंपारण तिरहुत और सारण के कई जिलों का संपर्क टूट गया है. इस पुल पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है. इसी मामले में नीतीश सरकार पर विपक्ष व राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए तंज कसा है. 29 दिन के भीतर पुल ध्वस्त होने को लेकर जबरदस्त प्रहार किया.

यह भी पढ़ें- बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टर पत्नी और मां भी चपेट में

तेजस्वी यादव ने बोला हमला

तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, ''8 वर्ष में 263.47 करोड़ की लागत से निर्मित गोपालगंज के सत्तर घाट पुल का 16 जून को नीतीश जी ने उद्घाटन किया था आज 29 दिन बाद यह पुल ध्वस्त हो गया. खबरदार! अगर किसी ने इसे नीतीश जी का भ्रष्टाचार कहा तो? 263 करोड़ तो सुशासनी मुंह दिखाई है. इतने की तो इनके चूहे शराब पी जाते है.''

बताते चले कि बीते 16 जून को सीएम नीतीश कुमार ने पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस महासेतु का उद्घाटन किया था. गोपालगंज को चंपारण से और इसके साथ तिरहुत के कई जिलों से इस माह सेतु को जोड़ने का यह अतिमहत्वकांक्षी पुल था. इसके निर्माण में करीब 264 करोड़ की लागत आई थी.

Source : News Nation Bureau

Nitish Kumar Bihar bridge collapse
Advertisment
Advertisment
Advertisment