Advertisment

Bihar Budget 2021: नीतीश सरकार ने 2 लाख 18 हजार 303 करोड़ का बजट किया पेश

Bihar Budget 2021: बिहार बजट पेश करते हुए तारकिशोर प्रसाद ने कहा- ये बजट सर्वांगीण विकास का बजट है. वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बिहार का पूरा बजट 2,18,303 करोड़ का है, जिसमें स्किम मद से 1 लाख 518 करोड़ 86 लाख रुपये है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद

डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद( Photo Credit : newsnation)

Advertisment

Bihar Budget 2021: वित्त मंत्री के रूप में डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद अपना पहला बजट पेश किया है. कोरोना काल में जिस तरीके से राज्य सरकार ने काम किया, इसका जिक्र डिप्टी सीएम ने किया. कोरोना काल में तमाम चुनौतियों के बावजूद भी किस तरीके से नीतीश सरकार ने काम किया, वित्त मंत्री ने इसकी पूरी जानकारी दी और उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. बिहार बजट पेश करते हुए तारकिशोर प्रसाद ने कहा- ये बजट सर्वांगीण विकास का बजट है. वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बिहार का पूरा बजट 2,18,303 करोड़ का है, जिसमें स्किम मद से 1 लाख 518 करोड़ 86 लाख रुपये है. स्थापना और प्रतिबद्ध व्यय का बजट आकर 1 लाख 17 हजार 783 करोड़ 84 लाख रुपये है. उनका कहना है कि सात निश्चय योजना के लिए 4,671 करोड़ सात निश्चय पार्ट2 के लिए स्वीकृत किए हैं.

ITI और पॉलिटेक्निक को आधुनिक बनाने पर जोर दिया जाएगा
उन्होंने कहा कि हर घर बिजली योजना के तहत सभी गांवों में सभी घरों में बिजली पहुचाई गई है. उनका कहना है कि अवसर बढ़े आगे पढ़े निश्चय के तहत 23 चयनित जिलों में से 12 में GNM संस्था खुल चुके हैं. साथ ही ITI और पॉलिटेक्निक को आधुनिक बनाने पर जोर दिया जाएगा. आईटी और नेटवर्किंग समेत कई ट्रेड में ट्रेनिंग देने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हर जिले में मेगा ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाएगा.

2020-25 के दौरान रोजगार के 20 लाख से अधिक अवसर पैदा होंगे
डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद का कहना है कि 2020-25 के दौरान रोजगार के 20 लाख से अधिक अवसर पैदा होंगे. उनका कहना है कि सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र में 20 लाख से ज्यादा रोजगार को सृजन किया जाएगा. 2021-22 में  इसके लिए 200 करोड़ रुपये व्यय किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था किया गया. उनका कहना है कि राज्य में सभी खेत तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी. उनका कहना है कि सभी गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट के लिए 150 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है. 

HIGHLIGHTS

  • वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बिहार का पूरा बजट 2,18,303 करोड़ का है 
  • अवसर बढ़े आगे पढ़े निश्चय के तहत 23 चयनित जिलों में से 12 में GNM संस्था खुले

Source : News Nation Bureau

Bihar budget session Bihar Legislative Assembly Bihar Budget bihar budget live
Advertisment
Advertisment