New Update
Advertisment
बिहार सरकार साल 2023-24 के लिए मंगलवार यानी आज बजट पेश कर रही है. महागठबंधन की सरकार में वित्त मंत्री विजय चौधरी ने बजट पेश किया. बता दें कि साल 2022-23 के बजट के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी के साथ थी, लेकिन बीते साल जेडीयू ने एनडीए से नाता तोड़कर महागठबंधन की सरकार बना ली. इसमें राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस समेत 7 दल शामिल हैं. संभावना जताई जा रही थी कि सरकार रोजगार को लेकर बड़े ऐलान कर सकती है, इस बीच बजट पेश करते हुए युवाओं के लिए अच्छी खबर मिली है.
यह भी पढ़ें: Bihar Budget 2023: बजट से पहले पेश हुआ आर्थिक सर्वे, कई राज्यों को पीछे छोड़ प्रगति में आगे है बिहार
वित्त मंत्री की बड़ी बातें
- 10 साल में बजट का आकार 3 गुना बढ़ा
- तेजी से बढ़ रही है बिहार की अर्थव्यवस्था
- आर्थिक विकास के मामले में बिहार का तीसरा नंबर
- बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग
- विशेष राज्य का दर्जा पूरे सदन की मांग
- बिहार की कई योजना का देश में अमल
- नल का जल योजना भी कई राज्य में लागू किया गया
- प्राथमिक स्कूलों में नामांकन तेजी से हो रहा है
- बिहार की योजनाओं का हो रहा अनुकरण
- हर घर बिजली योजना का अनुकरण हुआ
- 2016 की हमारी योजना को केंद्र ने अब लागू किया
बजट में युवाओं के लिए
- सरकार की 10 लाख युवाओं को नौकरी की योजना
- युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की जरुरत है
- कई क्षेत्रों में लगातार हो रही नियुक्ति
- कई विभागों में नियुक्ति की प्रक्रिया जारी
- स्कूल और कॉलेजों में दी जा रही है नौकरी
- 7वें चरण की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी
- BPSC के जरिए 49 हजार नौकरी की योजना
- विभिन्न विभागों से मांगी गई है खाली पदों की जानकारी
- BTSC में 12 हजार खाली पदों को भरेंगे
- रोजगार के साथ कौशल विकास पर जोर
बजट में किसानों के लिए क्या?
- कृषि क्षेत्र के विकास के लिए 2008 से कृषि रोड मैप लागू
- 5 सालों के लिए चतुर्थ कृषि रोड मैप बनाने का काम हो रहा
- पौधा संरक्षण अभियान को किसानों तक पहुंचाया जाएगा
- बागवानी फसलों को बढ़ावा देने किए फसल विविधकरण को बढ़ावा
- बंजर भूमि में लेमन ग्रास की खेती के लिए किसानों को आर्थिक सहायता
- जैविक खेती को प्रोत्साहन देने के लिए उत्पादों को बाजारों से जोड़ा जा रहा
- परंपरागत फसलों के अलावा कमर्शियल खेती पर जोर
- स्ट्रॉबेरी, शिमला मिर्च जैसे फसलों का उत्पादन जोरों से हो रहा
- 2.3 लाख फलों का पौधा किसानों में बाटा गया
- मखाना और मधु के सेक्टर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित होंगे
- मखाना और मधु की उत्पादकता बढ़ेगी
- राज्य में मिलेट फसलों को बढ़ावा देने के लिए मिलेट मिशन की शुरूआत होगी
- दलहन और तिलहन फसलों के विकास पर फोकस होगा
- सरकार हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने को प्रतिबद्ध
- शुद्ध और साफ पानी के लिए कोशिशें जारी
- सिंचाई के लिए उचित व्यवस्था की जा रही है
- 2008 से कृषि रोडमैप लागू किया गया है
- नदी जोड़ो योजना पर काम जारी
- सोलर लाइट के लिए 392 करोड़
- जैविक खेती के उत्पादों को बाजार दिया जा रहा है
- सीएम ग्रामीण आवास योजना के लाभुकों को 50 हजार
- पशुपालकों के लिए 525 करोड़
- वर्षा जल संजय के लिए काम जारी
महिलाओं के लिए बजट में क्या?
- नारी शक्ति योजना के लिए 60 करोड़ का प्रावधान
- बालिका पोशाक के लिए 100 करोड़ का प्रावधान
- बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए 200 करोड़
- बालिका साइकिल योजना के लिए 50 करोड़ का प्रावधान
- जीविका 10.45 लाख स्वयं सहायता समूह बने हैं
- 62 अस्पतालों में दीदी की रसोई का संचालन जीविका दीदी कर रही
- हर जिले में महिला थाने की स्थापना की जा रही है
- पुलिस बल में 35 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित
- 1 करोड़ महिला को SHG से जोड़ा गया
HIGHLIGHTS
- नीतीश सरकार ने पेश किया बिहार बजट
- लगातार विकास कर रहा बिहारः वित्त मंत्री
- बिहार के युवाओं को 10 लाख नौकरी देने का वादा
Source : News State Bihar Jharkhand
Bihar News
bihar-budget-2023
bihar-budget-2023-live
bihar budget live
bihar news and updates
bihar budget upates
Advertisment