महागठबंधन की सरकार का पहला बजट पेश कर दिया गया है. अनुमान था कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर महागठबंधन की सरकार पर फोकस रहेगा और हुआ भी यही. 2 लाख 61 हजार 885 करोड़ के इस बजट में बंपर घोषणायें हुई. वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश कर दिया है. बजट का आकार तीन गुणा बढ़ाकर सरकार ने दावा किया कि शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य के जरिये ही बिहार नंबर 1 होगा. वित्त मंत्री ने बिहार के इस बजट में स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कई घोषणायें की हैं.
बजट में स्वास्थ्य पर फोकस
21 सदर अस्पताल बनेंगे मॉडल अस्पताल
मॉडल अस्पताल बनाने के लिए राशि स्वीकृत
9 जिलों में बनाए जाएंगे नए मेडिकल कॉलेज
IGIMS में 1200 बेड का हो रहा निर्माण
PMCH को विश्वस्तरीय अस्पताल बनाने पर फोकस
PMCH के लिए 5 हजार 540 करोड़ की योजना स्वीकृत
सभी विधानसभा क्षेत्र में बनाये जायेंगे अतिरिक्त PHC
विधानसभा क्षेत्र में 5 स्वास्थ्य उप केंद्र बनाने की भी योजना
स्वास्थ्य के साथ-साथ शिक्षा पर भी बजट में खास फोकस किया गया है. आम तौर पर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दों पर घिरने वाली नीतीश सरकार ने बजट का आकार भी बढ़ाया और बजट में फोकस भी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर ही रखा. बजट में वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शिक्षा के क्षेत्र में कई घोषणायें की हैं.
बजट में शिक्षा पर फोकस
साइकिल योजना के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान
बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए 100 करोड़ रुपए
पोशाक के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान
मैट्रिक में फर्स्ट डिवीजन से पास स्टूडेंट्स के लिए 94.5 करोड़ रुपए
UPSC-BPSC की तैयारी के लिए महिलाओं को मिलेंगे पैसे
PT पास करने वाली महिलाओं को आर्थिक मदद
स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार पर फोकस कर सरकार ने युवाओं के साथ साथ आम लोगों को सौगात दी है. सौगात के जरिये इन्हें रिझाने की भी कोशिश की गई है.
HIGHLIGHTS
- महागठबंधन सरकार ने पेश किया अपना पहला बजट
- स्वास्थ्य और शिक्षा पर सबसे ज्यादा ध्यान
- 21 सदर अस्पताल बनेंगे मॉडल अस्पताल
Source : News State Bihar Jharkhand