Advertisment

Bihar Budget 2024: बिहार बजट में इस विभाग को मिली सबसे ज्यादा राशि, जानें पूरी Details

बिहार की नीतीश सरकार ने 12 फरवरी को बजट सत्र के पहले दिन अपना विश्वास मत जीत लिया. वहीं बिहार सरकार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 का वार्षिक बजट पेश किया है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Bihar Budget 2024

बिहार बजट ( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Bihar Budget 2024: बिहार की नीतीश सरकार ने 12 फरवरी को बजट सत्र के पहले दिन अपना विश्वास मत जीत लिया. वहीं बिहार सरकार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 का वार्षिक बजट पेश किया है. डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने विधानमंडल के दोनों सदनों में बजट पेश किया. इस बार बजट का आकार 278725.72 करोड़ रुपये है. बता दें कि इस बार बजट का आकार पिछली बार से 16840.32 करोड़ रुपये ज्यादा है. वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 261885.40 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया. साथ ही सम्राट चौधरी ने शिक्षा विभाग को सबसे अधिक राशि आवंटित की है. 

Advertisment

आपको बता दें कि बजट पेश करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि, ''मैं पहली बार वित्त मंत्री के हैसियत से बजट पेश कर रहा हूं. विपक्ष के विधायक वेल में प्रदर्शन कर रहे हैं. बिहार में सरकार न्याय के साथ विकास कर रहा है. मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि बिहार की अर्थ व्यवस्था दूसरे राज्यों से बेहतर रही है. बिहार का विकाश दर 10.4 है. यह पूरे देश में सबसे अधिक है.''

यह भी पढ़ें: नई सरकार नया बजट: बिहारवासियों को सम्राट देने जा रहे हैं बड़ा तौहफा, जानें

आइए जानते हैं, किस विभाग को कितनी मिली राशि: - 

आपको बता दें कि बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सबसे अधिक राशि शिक्षा विभाग को दी है. वहीं शिक्षा विभाग का बजट 22200.35 करोड़ रुपये है, जो कुल बजट का 22.20 फीसदी है. बिहार के 10 सबसे बड़े विभागों की बात करें तो शिक्षा विभाग पहले स्थान पर और ग्रामीण विकास विभाग दूसरे स्थान पर है. इस विभाग का कुल बजट 13840 करोड़ रुपये है, जो 13.84 फीसदी है.

बिहार बजट में किस विभाग को कितनी मिली राशि : - 

  • समाज कल्याण विभाग : 8191.79 करोड़ (8.19 फीसदी)
  • ग्रामीण कार्य विभाग : 7409.13 करोड़ (7.41 फीसदी)
  • स्वास्थ्य विभाग : 7117.56 करोड़ (7.12 फीसदी)
  • नगर विकास विभाग : 6066.17 करोड़ (6.07 फीसदी)
  • पथ निर्माण विभाग : 4194 करोड़ (4.19 फीसदी)
  • जल संसाधन विभाग : 3232.63 करोड़ (3.23 फीसदी)
  • कृषि विभाग: 2782 करोड़ ( 2.78 फीसदी)
  • पिछड़ा अति पिछड़ा विभाग : 1878.53 करोड़ (1.88 फीसदी)
  • अन्य विभागों का कुल बजट : 23087 करोड़ (23.09 फीसदी)

आपको बता दें कि बजट में 2024-25 में कुल पूंजीगत व्यय 53 हजार 48 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया है, जो अब कुल व्यय का 19.03 फीसदी है.

HIGHLIGHTS

  • पहले बजट में ही सम्राट चौधरी ने खोला सौगातों का पिटारा
  • गरीब परिवार को 2 लाख रुपये देने का फैसला
  • नीतीश सरकार ने शिक्षा विभाग को दी सबसे अधिक राशि
Advertisment

Source : News State Bihar Jharkhand

Samrat Choudhry Samrat Choudhry Bihar Budget 2024 Education Department Budget bihar-budget-breaking Bihar budget session bihar-budget-2023-update-in-hindi bihar-budget-2023-live Bihar Budget 2024 Bihar Bu Bihar Budget kitna ke ka hai Bihar Budget Pointers
Advertisment
Advertisment