बिहार विधानसभा के बजट सत्र का बुधवार को तीसरा दिन है. वहीं, सदन की शुरुआत गलवान शहीद के स्मारक को लेकर विवाद से हुआ. वैशाली में शहीद बेटे का स्मारक बनाने को लेकर पिता को जेल भेजने के मामले में विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. इतना ही नहीं खुद देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम नीतीश कुमार से कॉल पर बात कर नाराजगी जताई. सदन में गर्मागर्मी के बीच सीएम ने स्पष्ट किया कि उनकी बात रक्षामंत्री से कॉल पर हुई है और मामले को लेकर जांच के निर्देश दिए जा चुके हैं. मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी. इसी के साथ सदन में सीएम ने कई बड़े मुद्दों पर बात की और उस पर मुहर लगाई.
1. विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन भी सीएम ने बिहार को विशेष राज्य के दर्जा दिए जाने की मांग को फिर से दोहराया. 2. बिहार का आर्थिक विकास दर 10.98 % है, जबकि देश का विकास दर 8.68% है. 3. राज्य से शराबबंदी कानून को नहीं हटाया जाएगा. राज्य में बिहार में 1 करोड़ 82 लाख लोगों ने शराब छोड़ी दी है. 4. जहरीली शराब से हुई मौत का कोई मुआवजा नहीं मिलेगा. 5. शिक्षक भर्ती को लेकर कहा जल्द शिक्षकों की संख्या बढ़ाई जाएगी और इसके साथ शिक्षकों का वेतन भी बढ़ाया जाएगा. 6.ग्रामीण इलाके में 93% और शहरी क्षेत्र में 92% लोग शराबबंदी के पक्ष में हैं. 7. कोरोना से 13106 मृतक के परिजन को मुआवजा दिया गया. 8. शहीद के परिवार के अपमान के मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. 9. शहीद स्मारक पर विवाद के बीच सीएम ने दिया कार्रवाई का आश्वासन. 10. 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देना सरकार की पहली प्रथमिकता है.
HIGHLIGHTS
कोरोना से 13106 मृतक के परिजन को मुआवजा
शहीद स्मारक विवाद के बीच सीएम ने दिया कार्रवाई का आश्वासन