बिहार में महागठबंधन सरकार बनने के बाद पहली बार बजट पेश होने जा रहा है. 28 फरवरी को बिहार की महागठबंधन सरकार बजट पेश करेगी. 28 फरवरी को वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी राज्य का बजट पेश करेंगे. बजट पेश करने की पूरी तैयारी पूरी की जा चुकी है. इस बजट से राज्य की आम जनता को काफी उम्मीदे हैं. बिहार की जनता काफी उम्मीद लगाए बैठी है. बजट को लेकर बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि यह बजट न्याय के साथ विकास वाला बजट होगा. वित्त मंत्री ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार जी का जो मंत्र है न्याय के साथ विकास हम उसी की रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं.
बताते चलें कि 27 फरवरी से बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है. लगभग 22 दिनों तक विधानसभा की कार्यवाही चलेगी. 28 फरवरी को बिहार सरकार बजट पेश करेगी. बिहार में बनी महागठबंधन की सरकार का यह पहला बजट है, जिसे वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी पेश करेंगे.
अमित शाह पर बोला हमला
शनिवार को पटना में हुए अमित शाह के कार्यक्रम पर विजय चौधरी ने कहा कि शाह के भाषण को सुनकर यही लगता है कि बीजेपी छटपटाहट में है. उन्होंने कहा कि आखिर बीजेपी को ये कहने की बार-बार जरूरत क्यों पड़ रही है कि हमने नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के सारे दरवाजे बंद हो गए हैं.
उन्होंने आगे कहा कि सीएम नीतीश कुमार क्या आवेदन लेकर उनके पास गये थे? क्या नीतीश कुमार ने कहा है कि वे बीजेपी के साथ जा रहे हैं. यह सब बेमतलब की बात है. बीजेपी बिल्कुल छटपटाहट में है. जो मन में आ रहा है, कहे जा रहे हैं. अमित शाह के सारे आरोप गल है.
दो तरह की बात करते हैं शाह
विजय चौधरी ने अमित शाह पर हमला करते हुए कहा कि अमित शाह बिहार आए लेकिन बिहार के लिए कुछ भी करके नहीं गये. शाह दो तरह की बातें करते हैं. वो कभी कहते हैं कि नीतीश कुमार तेजस्वी को गद्दी कब देंगे और कभी कहते हैं कि नीतीश कुमार लालू को धोखा देंगे. अमित शाह की बात समझ के बाहर हैं. उन्होंने कहा कि विजय चौधरी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार सिर्फ कांग्रेस के बुलावे का इंतजार कर रहे हैं. जैसे ही कांग्रेस बुलाएगी वो जाएंगे और विपक्षी एकता की मुहिम की शुरुआत कर देंगे.
HIGHLIGHTS
- 28 फरवरी को पेश होगा बिहार का बजट
- महागठबंधन सरकार का पहला बजट
- वित्त मंत्री विजय चौधरी पेश करेंगे राज्य का बजट
Source : News State Bihar Jharkhand