Bihar Bypoll 2021: कुशेश्वरस्थान में JDU की जीत, तारापुर में मतगणना जारी

बिहार के दो विधानसभा सीटों कुशेश्वरस्थान और तारापुर में 30 अक्टूबर को उप-चुनाव हुआ था. जिसका परिणाम 2 अक्टूबर मंगलवार को आया. कुशेश्वरस्थान सीट पर जेडीयू के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. जबकि तारापुर में मतगणना जारी है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Nitish Kumar

Nitish Kumar ( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

बिहार के दो विधानसभा सीटों कुशेश्वरस्थान और तारापुर में 30 अक्टूबर को उपचुनाव हुआ था. जिसका परिणाम 2 अक्टूबर मंगलवार को आया. इन दोनों सीटों में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और जनता दल युनाइटेड (JDU) के बीच जबरदस्त टक्कर था. आपको बता दें कि दोनों विधानसभा सीटों में से कुशेश्वरस्थान (Kusheshwarsthan) में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल युनाइटेड (JDU) की जीत हुई है. कुशेश्वरस्थान सीट जेडीयू के प्रत्याशी अमन भूषण हजारी (Aman Bhushan Hazari) और राजद उम्मीदवार गणेश भारती (Ganesh Bharti) आमने-सामने थे. जदयू उम्मीदवार अमन भूषण हजारी ने राजद उम्मीदवार गणेश भारती को 12 हजार 698 वोटों से हराया है. 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के हाथ से जाएगी वन डे की भी कप्‍तानी! जानिए कौन है नया दावेदार

वहीं, तारापुर विधानसभा (Tarapur Assembly)उपचुनाव में 20वें राउंड की गिनती समाप्त हुई है. इसमें जेडीयू (JDU) के उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह (Rajeev Kumar Singh) आगे हैं. आपको बता दें कि 20वें राउंड की गिनती में राजीव कुमार सिंह का 54827 मत है. वहीं राजद (RJD) उम्मीदवार अरुण कुमार साह (Arun Kumar Sah) 53233 मतों के साथ उनसे 1594 मत पीछे हैं. आपको बता दें कि तारापुर विधानसभा सीट पर 29 राउंड की गिनती होनी है. दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों के बीच जबरदस्त टक्कर है.  

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2021: धनतेरस के मौके पर ज्वैलरी की खरीदारी के लिए बाजारों में रौनक

कुशेश्वरस्थान में राजद की हार के बाद तेजप्रताप (Tej Pratap) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी को कुछ लोग बर्बाद करने में लगे हैं. कांग्रेस (Congress) को साथ लेकर चलना चाहिए था. तेजस्वी (Tejasvee) को हार से कितना दर्द हो रहा होगा, वो हम समझ सकते है. जगदानंद, शिवानंद, संजय, सुनील सिंह मजा ले रहे है. बीमार पिता को चुनाव में लेकर गये ये लोग. 

 

Bihar Kusheshwarsthan bypoll 2021 results bihar bypoll counting results bihar assembly byelection results Tarapur Aman Bhushan Hazari Ganesh Bharti Rajeev Kumar Singh Arun Kumar Sah
Advertisment
Advertisment
Advertisment