मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई. नीतीश कैबिनेट में आज 32 एजेंडों पर मुहर लगी है. चौथे कृषि रोड मैप के डीपीआर के लिए 108.59 करोड़ की मंजूरी मिली है. वहीं, कैबिनेट में मुंगेर में मेडिकल कॉलेज की मंजूरी कैबिनेट ने दी है. मेडिकल कॉलेज के लिए 1 अरब 51 करोड़ की स्वीकृति दी गई है. वहीं, गोपालगंज में राजकीय मेडिकल कॉलेज की भी मंजूरी मिली है. माता सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम मंदिर विकास के लिए कुल 72 करोड़ 47 लाख रुपए की राशि की स्वीकृति कैबिनेट ने दी है. गया जी धाम में धर्मशाला के निर्माण के लिए कुल 120 करोड़ की स्वीकृति दी गई है. पटना विश्वविद्यालय में विज्ञान ब्लॉक में छात्रावास निर्माण के लिए एक अरब 63 करोड़ की मंजूरी दी गई है. वहीं, गया में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा तोहफा दिया है. गया जी धाम में धर्मशाला के निर्माण के लिए 120 करोड़ 15 लाख 85 हज़ार रुपए की स्वीकृति दी गई है.
नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक
- नीतीश कैबिनेट में 32 प्रस्तावों पर लगी मुहर.
- चौथे कृषि रोड मैप के डीपीआर के लिए 108.59 करोड़ मंजूर.
- बागवानी मिशन के लिये 608.75 करोड़ की स्वीकृति.
- कैबिनेट में मुंगेर में मेडिकल कॉलेज की मंजूरी.
- मेडिकल कॉलेज के लिए 1 अरब 51 करोड़ की स्वीकृति.
- 14 एकड़ में जमालपुर में मेडिकल कॉलेज का होगा निर्माण.
- गोपालगंज में राजकीय मेडिकल कॉलेज की मंजूरी.
- मेडिकल कॉलेज के लिए 2 अरब 99 करोड़ रु की स्वीकृति.
- पटना यूनिवर्सिटी में विज्ञान ब्लॉक में बनेगा नया छात्रावास.
- कैबिनेट से छात्रावास के लिए 1 अरब 63 करोड़ की मंजूरी.
- विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग में 40 नए पदों का किया गया सृजन.
HIGHLIGHTS
- नीतीश कैबिनेट में 32 प्रस्तावों पर लगी मुहर
- चौथे कृषि रोड मैप के डीपीआर के लिए 108 करोड़ मंजूर
- बागवानी मिशन के लिये 608 स्वीकृत
Source : News State Bihar Jharkhand