Bihar CHO Vacancy: बिहार स्वास्थ्य विभाग में बंपर वैकेंसी जारी की गई है. अगर आप भी इसके लिए इच्छुक है तो यह खबर आपके लिए ही है. बिहार CHO 4500 पदों पर भर्तियां करने जा रही है. पहले भी यह भर्तियां कई बार जारी हो चुकी है, लेकिन कुछ कारणों से यह भर्तियां पूरी नहीं हो सकी. एक बार फिर से विभाग ने वैकेंसी जारी की है. 1 नवंबर से इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है.
शैक्षणिक योग्यता
- सामुदायिक स्वास्थ्य (सीएच) में 6 महीने के प्रमाणपत्र के साथ बीएससी नर्सिंग
- बी.एससी नर्सिंग/पोस्ट बी.एससी नर्सिंग/जन्म प्रमाणपत्र के साथ उत्तीर्ण (सीएच)
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु सीमा 21 साल निर्धारित की गई है. UR/EWS के लिए अधिकतम आयु 42 साल और महिलाओं के लिए 45 साल तय की गई है. वहीं, BC/EBC पुरुष-महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 साल निर्धारित की गई है. एससी-एसटी के लिए अधिकतम आयु सीमा 47 वर्ष तय की गई है.
यह भी पढ़ें- Bihar School: अगले महीने से सरकार देगी ड्रेस और साइकिल के पैसे, बैंक अकाउंट को कर लें आधार कार्ड से लिंक
आवेदन की तारीख
इच्छुक उम्मीदवार 1 नवंबर, 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 21 नवंबर, 2024 निर्धारित की गई है.
सैलेरी
जिन भी उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. उन्हें 40000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Pappu Yadav ने लॉरेंस बिश्नोई को पहचानने से किया इनकार, कहा- ये कौन प्राणी?
आवेदन शुल्क
बता दें कि इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित की गई है. वहीं, एससी-एसटी के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये, महिलाओं को 250 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.
कैसे करें अप्लाई-
आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले Bihar CHO के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएंगे और फिर होम पेज पर दिए गए विकल्प में से रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करेंगे. जिसके बाद फॉर्म खुल जाएगा. आवेदनकर्ता उसमें मांगी गई जानकारी को भर देंगे और दस्तावेजों को अपलोड कर देंगे. आखिर में आवेदन शुल्क भरकर उसे जमा कर देंगे.